एक तरफ आसमान का शिकारी, दूसरी तरफ एक मासूम परिंदा. एक तरफ मौत की पकड़, दूसरी तरफ जिंदगी की जिद. और फिर हुआ कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया भी हक्का-बक्का रह गया. भाई, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक चील ने हवा में उड़ती चिड़िया को दबोच लिया और पंजों से उसकी रगड़ती चीख तक सुनाई दे रही थी. सबको लगा अब गई चिड़िया. लेकिन जनाब ये कहानी वहां खत्म नहीं होती, बल्कि यहीं से शुरू होती है.

चील ने किया चिड़िया का शिकार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चील के लोहे जैसे पंजों में फंसी चिड़िया अपनी पूरी ताकत से छटपटा रही है. कोई उम्मीद नहीं, कोई सहारा नहीं, बस आसमान में मौत की उड़ान. लेकिन तभी, चिड़िया का संघर्ष ऐसा रंग लाया कि चील को खुद हार माननी पड़ी. चील झटके से अपना पंजा खोलती है और हमारी नन्ही वीरांगना हवा में झपटकर दोबारा पर फैला लेती है जैसे किसी ने मौत को तमाचा मार दिया हो और कहा हो, "रुक, मैं अभी जिंदा हूं."

हौसलों से मौत को दे डाली मात

इस वीडियो ने लोगों को रुला भी दिया, हौंसला भी दे दिया. वीडियो ये सिखा गया कि जब तक दम में दम है, तब तक हार तय नहीं होती. जान लगाकर कोशिश करो, तो पंजों में भी आजादी उग आती है. वीडियो देखने के बाद आप भी चिड़िया के हौसले की दाद देंगे और कहेंगे कि अगर जिद हो तो जिंदगी का आसमां दूर नहीं है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जज्बा हो तो हर चीज मुमकिन है. एक और यूजर ने लिखा...जिद के आगे मौत हार गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हौसला रखो, सब कुछ होता है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो