Watch Video: जंगल में जाकर खूंखार जानवरों को करीब से देखने का मन भला किस का नहीं करता है. हमारे देश में ऐसे कई सारे राष्ट्रीय उद्यान हैं जहां जाकर आप जानवरों को बेहद करीब से देख सकते हैं, यकीन मानिये इन उद्यानों में जाकर जानवरों को देखने का जो ऐहसास है वह चिड़ियाघरों में नहीं मिल सकता है, लेकिन जंगल सफारी के दौरान खतरा भी कम नहीं होता. आपके चारों तरफ खतरनाक जानवर होते हैं और वे आपके ऊपर कभी भी हमला कर सकते हैं. हांलाकि जंगल सफारी के दौरान आपके साथ एक या दो फॉरेस्ट गाइड होते हैं, लेकिन जानवर तो फिर जानवर ही होता है यदि बेकाबू हो जाए तो फिर किसी पर नहीं संभलता.


जरा सोचिए कि आप जंगल सफारी पर हैं और अचानक से आपकी गाड़ी में एक बब्बर शेर घुस आए तो आपका क्या हाल हो. यह सोचने भर से ही रूह कांप जाती है और अगर कहीं यह सोच हकीकत में बदल जाए तो फिर क्या हो. लेकिन कुछ टूरिस्ट्स के साथ जंगल सफारी के वक्त ऐसी ही घटना घटी है. टूरिस्ट्स गाड़ी में बैठा थे तभी एक बब्बर शेर उनकी गाड़ी में घुस आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सिर पर मौत बनकर मंडराया बब्बर शेर


वीडियो में आप देखेंगे कि एक जंगल में एक गाड़ी खड़ी है उसमें कुछ टूरिस्ट्स बैठे हुए हैं और उन टूरिस्टों के साथ में उनकी सुरक्षा के लिए कुछ गार्ड भी हैं. तभी एक गार्ड के पीछे एक शेरनी पेड़ पर बैठी दिखाई देती है. हैरानी की बात ये है कि शेरनी गार्ड पर बिल्कुल भी हमला नहीं करती. इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था. एक बब्बर शेर उस गाड़ी में घुस जाता है जिसमें टूरिस्ट्स बैठे हुए होते हैं. शेर को देखते ही एक टूरिस्ट तो गाड़ी में से निकलने में कामयाब हो जाता है, लेकिन एक लड़की गाड़ी में फंसी रह जाती है. शेर उस लड़की के बिल्कुल पीछे आकर खड़ा हो जाता है. इसे देखते ही सुरक्षा गार्ड उस लड़की को वहां से निकालने की कोशिश करते हैं और वो अपने प्रयास में कामयाब भी हो जाते हैं. आपको बता दें कि शेर सबसे पहले अपने शिकार की गर्दन दबोचता है. वीडियो में आप देखेंगे कि वह शेर भी लड़की की एकदम गर्दन के पास ही खड़ा था, जरा सी चूक होने पर लड़की की जान जा सकती थी.






यह भी पढ़ें: Watch: नीचे पड़े 2 हजार के नोट को देखकर खराब हुई दूल्हे की नियत, फिर दुल्हन ने सिखाया सबक


शेरों की हरकत देखकर लोग हुए हैरान


सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 8700 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘मुझे इस बात से काफी हैरानी हो रही है कि शेरों ने इंसानों पर हमला क्यों नहीं किया.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अगर मैं वहां होता, तो मेरी हालत ही खराब हो जाती.’


यह भी पढ़ें: Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग