Heavy Rain in Chicago: बीते दिनों भारत (India) के दक्षिणी राज्यों में भयानक बारिश (Heavy Rain) देखने को मिली जिससे बेंगलुरु (Bangalore) की सड़कों पर पानी भरने के साथ ही कई रिहायसी इलाकों में पानी भर गया. ऐसा ही कुछ नजारा बीते रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में देखने को मिला जब शिकागो (Chicago) में हुई भारी बारिश के कारण विंडी सिटी में सड़कों पर पानी भरा पाया गया.
इस दौरान पानी को निकलने का रास्ता नहीं मिलने से नालियां ओवरफ्लो हो गई और शहर का सीवर सिस्टम ही जाम हो गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें सड़क पर पानी भरा होने के साथ ही एक सीवर में धमाका होते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
सीवर में हुआ ब्लास्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीवर में ब्लास्ट होने के बाद सड़क पर कई फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा निकलता है. इसके कारण पूरी सड़क पर गंदगी फैल जाती है और सड़क पर पानी का स्तर भी लगातार बढ़ने लगता है. जिसे देखना अपने आप में ही काफी डरावना एहसास कराता है.
सड़क पर फैला सीवर का पानी
फिलहाल ऐसे हालात होने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह से सीवर (Sewer) के फटने और उसमें से गंदगी को बाहर आता देख यूजर्स काफी भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स को शहर के बुनियादी ढांचे की आलोचना करते देखा जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि शहर का प्रशासन अभी तक जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले बदलाव के लिए तैयार ही नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ेंःViral Video: तीन महीने का कुत्ता है बहुत स्मार्ट, वीडियो में देखिए इसकी दिल छू लेने वाली हरकतें
Viral Video: सड़क से पौधा चुरा रही थी लड़की, तुरंत मिला कर्मों का फल