Trending News: युवाओं के बीच स्टंट वीडियो और एडवेंचर्स गेम का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है. हर कोई अपने खतरनाक स्टंट और मूव्स दिखाकर हर किसी को इंप्रेस करने में लगा हुआ है. वहीं यूजर्स को रोमांच से भरे यह स्टंट वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. जिसे करने में अच्छे से अच्छे हुनरमंद लोगों के पसीने छूट जाते हैं.

आमतौर पर स्टंट करना कोई आसान बात नहीं होती है. इन दिनों कई तरह के स्टंटमैन को अपनी कमाल की ट्रिक लगाकर स्टंट करते देखा जाता है. जिसमें काफी खतरा होने के बाद भी वह आसानी से इसे कर लेते हैं. फिलहाल ऐसा करने के लिए शरीर का फुर्तिला होना सबसे जरूरी होता है. जिससे किसी भी करतब को आसानी से किया जा सके.

हाल ही में एक खतरनाक करतब दिखा रहे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स को करतब दिखाने के दौरान गिरते देखा जा रहा है. जिससे की उसका स्टंट बूरी तरह से फेल हो जाता है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में हैरतअंगेज करतब दिखा रहा शख्स ऊंचाई से गिरते देखा जा रहा है.

वीडियो में एक शख्स को अपनी ट्रिक दिखाकर एक ऊंची जगह से उतरते देखा जा रहा है. जिस दौरान नीचे आते समय उसका पैर फिसल जाता है और वह फुल स्पीड में धड़ाम से नीचे जमीन पर आ गिरता है. जिससे उसे काफी चोट भी आती है. फिलहाल कोई गंभीर चोट नहीं लगने के कारण शख्स तेजी से उठकर वहां से चलते बनता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर की दोस्ती की लोग खूब कर रहे तारीफ, देखें वीडियो

Viral Video: बुलेट को भी आसानी से चुरा लेता है चोर, ऐसी बाइक चोरी नहीं देखी होगी