Rani Mukerji And Aditya Chopra Untold Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्मी जगत की उन खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं, जिनकी एक झलक के लिए फैंस हमेशा बकरार बैठे रहते हैं. लेकिन जब नाइंटीज के दूर में रानी मुखर्जी अपने करियर के शिखर पर चल रही थीं, तो उनकी सीक्रेट लव स्टोरी और सीक्रेट वेडिंग में लाखों नौजवानों का दिल तोड़ दिया. आदित्य चोपड़ा के साथ रानी मुखर्जी की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी रही है. आज आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको एक दफा रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट लव स्टोरी से रूबरू करवा दिया जाए.

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि रानी मुखर्जी को जब आदित्य चोपड़ा से प्यार हुआ था तो आदित्य पहले से ही शादीशुदा थे. जी हां रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनके दिल का तार शादीशुदा मर्द से जुड़ गया. लेकिन इस प्यार के चलते आदित्य चोपड़ा ने अपनी पुरानी जिंदगी भुलाकर इटली में 21 अप्रैल 2014 को रानी को अपनी दुल्हनिया बनाकर, सब के मुंह पर ताले बांध दिए.

शादी के लंबे वक्त बाद रानी मुखर्जी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए जब पहली बार लव स्टोरी सुनाई थी तो सभी अफवाहें झूठी साबित निकली. रानी ने अपनी लवस्टोरी सुनाते हुए कहा था कि - फिल्मी जगत में ये अफवाहें उड़ी थी की मैंने जब आदित्य को डेट करना शुरू किया था तो वो शादीशुदा थे. लेकिन आपको बता दूं जब आदित्य ने मेरी जिंदगी में कदम रखा था तो वो तलाक ले चुके थे. वो मेरे प्रोड्यूसर नहीं थे. मैं किसी प्रोड्यूसर के साथ काम करते हुए उसे डेट नहीं कर सकती, यह मेरे बस की बात नहीं है. तो वहीं अब लाइमलाइट से दूर रानी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.

Junior NTR Birthday: जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, पत्नी की साड़ी की कीमत भी कर देगी हैरान!

Panchayat SE 2 Review: यह ग्रामीण कल्चर देता है शहरी एंटरटेनमेंट को शॉक, दूसरे सीजन में भी है भरपूर मजा