भारत आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देशभर में आजादी के इस गौरवशाली दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. भारत से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया था. पाकिस्तानियों को उम्मीद थी कि दुबई का बुर्ज खलीफा उनके मुल्क के झंड़े से जगमगाता नजर आएगा. जब भी किसी खास मुल्क का स्वतंत्रता दिवस होता है तो बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग को उस देश के झंडे से रोशन किया जाता है. दुबई रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों को भी लगा कि उनके मुल्क झंडा बुर्ज खलीफा की इमारत पर रौशनी बिखेरेगा. हालांकि दुबई ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. 


इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी मूल के लोग बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के पास इकट्ठे हुए थे. लोग घंटों तक खड़े होकर बुर्ज खलीफा पर अपने नेशनल फ्लैग को देखने के लिए इंतजार करते रहे. जैसे ही 12 बजे लोग और ज्यादा उत्साहित हो गए. उन्हें लगा कि उनके देश का झंडा दुबई की इस ऊंची इमारत पर दिखाई देगा. लेकिन लोग वेट करते ही रह गए और झंडा नहीं लगाया गया. इस बात से नाराज पाकिस्तानियों ने तुरंत नारेबाजी करना शुरू कर दिया है. 



बुर्ज खालीफा पर नहीं लहराया पाकिस्तान का झंडा


वीडियो में एक लड़की यह कहते हुए भी नजर आ रही है कि "12 बजकर एक मिनट हो गया है. दुबई वालों ने यह कहा है कि बुर्ज खालीफा पर पाकिस्तान का झंड़ा नहीं लगाया जाएगा. यही औकात रह गई है हमारी." इसके बाद वहां मौजूद पाकिस्तानियों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाना शुरू कर दिया. लड़की ने आगे यह भी कहा, 'पाकिस्तानी आवाम नारेबाजी कर रही है. लेकिन बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया. पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर बुर्ज खलीफा पर नहीं लगी. सो सैड प्रैंक हो गया पाकिस्तानियों.'


ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी 'Vitamin P' के बारे में सुना है? जानें ये विटामिन शरीर के लिए इतना जरूरी क्यों?