How To Save Plants From Drying Out: पौधों को जीवित रखने के लिए अक्सर लोग इन्हें पानी देते हैं. जरूरत के अनुसार धूप की रोशनी देते हैं. वक्त-वक्त पर पौधों की छंटाई करते हैं. लेकिन लाख देखभाल के बावजूद भी कई बार पौधे सूखने और खराब होने लग जाते हैं. जिसके बाद लोग इन्हें या तो घर से बाहर कर देते हैं या फिर खराब पौधों को उजाड़कर नए पौधे लगा देते हैं. आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा. मगर क्या आप जानते हैं कि खराब पौधों को फिर से रिफ्रेशिंग लुक दिया जा सकता है? 


दरअसल इंग्लैंड की एक महिला ने खराब और सूख गए पौधों को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए एक 'जीनियस' हैक बताया है. इस महिला के गार्डन में रखे कई पौधे सूख गए थे, जो पूरे गार्डन का लुक खराब कर रहे थे. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड की रहने वाली लिसा हार्वे इस बात से काफी उदास थीं कि उनके कई पौधे खराब हो रहे हैं और इनकी हरियाली कहीं खोती जा रही है. 


लिसा ने दौड़ाया दिमाग


इन पौधों को फेंकने से बचाने और फिर से हरा-भरा लुक देने के लिए लिसा ने अपना दिमाग दौड़ाया और ऐसी तरकीब खोज निकाली, जिसकी अब हर ओर तारीफ हो रही है. लिसा ने पौधों में हरियाली वापस लाने के लिए न तो पानी का इस्तेमाल किया और ना ही खाद या मिट्टी बदलने के बारे सोचा. उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रीन कलर के स्प्रे पेंट का इस्तेमाल किया. 


पौधों में वापस आ गई हरियाली


लिसा ने अपन गार्डन के दो सूख चुके पौधों को ग्रीन कलर के स्प्रे पेंट से रंग डाला. स्प्रे पेंट को स्प्रे करने के बाद पौधे बिल्कुल ऐसे हो गए, जैसे फ्रेश और जिंदा हों. भले ही ये पौधे दम तोड़ चुके थे. लेकिन स्प्रे पेंट के कमाल से इनका रूप बिल्कुल जीवित पौधों जैसा हो चुका था. लिसा ने इन पौधों को गार्डन में सजा दिया. ताजे पौधों के बीच इन सूख चुके पौधों की पहचान करना भी अब मुश्किल हो रहा है. लिसा के इस 'जीनियस' हैक की अब हर कोई तारीफें कर रहा है. एक यूजर ने कहा, 'क्या आइडिया है. मुझे भी अपनी घास के लिए इस हैक की जरूरत थी. क्योंकि मेरे कुत्ते ने इसे बर्बाद कर दिया है.' 


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो का एक टोकन बनाने में आता है इतना खर्चा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश