Trending Excellent Driving Skill Video: छोटे-छोटे संकरे रास्ते पर ड्राइविंग करना सबसे बड़ा चैलेंज (Driving Challenge) होता है और यदि यहीं किसी को गाड़ी मोड़नी पड़ जाए तो ये किसी युद्ध को लड़ने जैसा हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक बहुत खतरनाक और संकरे रास्ते पर एक आदमी को अपनी गाड़ी मोड़ते देखा गया है.

वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क थोड़ी ऊंचाई है और वहां एक आदमी अपनी गाड़ी घुमा रहा है. गाड़ी को मोड़ने के लिए जगह बिलकुल पर्याप्त नहीं है और कार सिर्फ एक इंच पीछे जाने पर भी गिर सकती है, लेकिन कार के ड्राइवर ने अपनी ड्राइविंग स्किल (Driving Skill) का जबरदस्त प्रदर्शन किया और पूरा समय लेते हुए धीरे-धीरे गाड़ी घुमाई. चालक की ड्राइविंग स्किल और सब्र को देखकर आप चौंक जायेंगे. 

वीडियो देखिए:

वीडियो को मिले 16 मिलियन व्यूज

वीडियो में आपने देखा कि सड़क पर एक कार के लिए ही सिर्फ जगह है और ड्राइवर की थोड़ी सी गलती से उसका भयानक एक्सीडेंट भी हो सकता था. फिर भी चालक ने रिवर्स गियर में गाड़ी को हल्का-हल्का घुमाकर पूरा समय लेते ही गाड़ी को मोड़ लेते है. ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के एक दिन के भीतर ही इस वीडियो को 16.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद यूजर्स ने इस चालक की ड्राइविंग स्किल की जमकर तारीफ की है. वहीं इंटरनेट पर एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर मेरा सिर फट गया है. गाड़ी घुमाने की ऐसी धांसू स्टाइल देखकर आपका सिर भी चकरा गया होगा.

ये भी पढ़ें: 

देसी लड़के ने बड़े स्टाइल से किया अंग्रेजन को प्रपोज