एक कैब या फिर कैब ड्राइवर को आप कैसे देखते हैं? एक कार, जिसे लेकर एक शख्स आपके पास आता है, आपसे ओटीपी पूछता है और फिर आपको अपनी जगह पर उतार देता है. हाल ही में दिल्ली से जो तस्वीर सामने आई है उसने कैब और प्लेन के सफर को बराबरी पर लाकर खड़ा करने की बहस आम कर दी है. जहां एक कैब ड्राइवर ने अपनी छोटी सी हैचबैक कार को एक लाउंज कम कैफे में बदल दिया, जिसमें खाने पीने के सामान से लेकर जनरल आइटम तक मौजूद हैं. खबर यह भी है कि ड्राइवर की ओर से अपने यात्रियों को यह सब मुफ्त में दिया जाता है. कैब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं.
ड्राइवर ने कैब को शानदार लाउंज में बदला
दिल्ली में एक उबर ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को लाउंज में बदलकर ग्राहकों की सेवा करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. ड्राइवर ने अपनी मारुति सेलेरियो कार में वाईफाई, स्नैक्स, कैंडीज, बोतलबंद पानी, छाते, सैनिटाइजर और टिश्यू सहित कई तरह की मुफ्त चीजें रखी हैं, जिससे कि उसके यात्रियों को सफर के दौरान एक शानदार अहसास का मजा मिले.
इस कैब में पैन किलर, एंटासिड, एंटीहिस्टामाइन और कई दूसरी दवाएं भी रखी गई हैं. इसके अलावा रोज देखभाल की चीजों जैसे कि सेफ्टी पिन, तेल, टूथपेस्ट, पाउडर, परफ्यूम और शू पॉलिश तक भी इस कैब में आपको देखने को मिल जाएंगे. सबसे खास बात ये है कि यह सारी सुविधाएं यात्रियों को एक दम मुफ्त में दी जाती है.
यह भी पढ़ें: ये है कलयुगी औलाद! प्रॉपर्टी के चक्कर में पिता के अंतिम संस्कार में विवाद, शव के भी दो टुकड़े करने की मांग
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
ड्राइवर का कैब के लिए जुनून दिखाने वाली एक वायरल रेडिट पोस्ट ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिससे यात्रियों की यह सवारी एक नॉर्मल टैक्सी की सवारी की तुलना में कई ज्यादा दिखाई दी. जिसमें लोगों को लक्जरी लाउंज का एक्सपीरियंस कराया जाता है. यूजर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा... "कैब की सुविधा फ्लाइट से बेहतर पाई गई..." इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...एक वो हैं जो 2-5 रुपये के लिए राइड कैंसिल कर देते हैं. एक यह है जो मुफ्त बांट रहा है. एक और यूजर ने लिखा...इस सेवा के लिए राष्ट्रपति से भाई को सम्मान मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में देरी से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री तो छात्रा ने लगाया जुगाड़, गेट के नीचे कर दी खुदाई