प्रॉपर्टी का विवाद आजकल घर घर की समस्या बना हुआ है. जिस घर में दो या दो से ज्यादा संपत्ति के हकदार हों वहां पर इस तरह की लड़ाइयां आम ही होती हैं. कई बार ये झगड़े कोर्ट कचहरी तक चले जाते हैं तो कई मामलों में भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन बैठता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मामले ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए हैं. यहां दो भाइयों में प्रॉपर्टी का विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद शव के भी दो टुकड़े कर अलग अलग अंतिम संस्कार करने की मांग रख दी.
भाइयों ने पिता के शव के दो टुकड़े करने की रखी मांग
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को अपने मृत पिता का अंतिम संस्कार करने को लेकर दो भाइयों में झड़प हो गई, जिससे उनके गांव में भयंकर तनाव फैल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक ने शव को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग दाह संस्कार करने का प्रस्ताव रख डाला जिसे सुनने के बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, ताल लिधोरा गांव में 85 साल के ध्यानी सिंह घोष की मौत हो गई थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच की समझाइश
हैरानी वाली बात ये रही कि उनके उनके शव को लावारिस छोड़ दिया गया, क्योंकि उनके बेटे दामोदर सिंह और किशन सिंह इस बात पर असहमत थे कि अंतिम संस्कार कौन करेगा. विवाद बढ़ने पर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे और भाइयों को शांत करने की कोशिश की. जब सुलह कराने की कोशिशें नकाम हो गईं, तो अधिकारियों ने मृतक के परिवार और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले का हल निकाला और इसे सुलझाया.
पुलिस प्रशासन की निगरानी में किया गया दाह संस्कार
दामोदर, जो अपने बीमार पिता की देखभाल कर रहा था वह पिता की मौत के बाद दाह संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी किशन अपने परिवार के साथ आया और उसने जोर देकर कहा कि उसे ही संस्कार करना चाहिए. बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिससे गांव वाले हैरान रह गए. फिर किशन ने सुझाव दिया कि शव को बांट दिया जाए ताकि दोनों अपने अपने संस्कार अदा कर सकें. रिश्तेदारों और गांव वालों की अपील के बावजूद किशन ने पीछे हटने से इनकार कर दिया. चर्चा के बाद, अधिकारियों ने दामोदर को किशन की मौजूदगी में और आधिकारिक निगरानी में दाह संस्कार करने की अनुमति देने का फैसला किया.
यूजर्स ने लगाई लताड़
जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इंटरनेट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा...देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान. एक और यूजर ने लिखा...पिता भी ऐसी औलाद पैदा करके शर्म से दोबारा मरे जा रहा होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो बाप है तुम्हारा, प्रॉपर्टी नहीं है जो उसके भी दो हिस्से कर रहे हो.
यह भी पढ़ें: नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा