सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फुटबॉल फैंस और एनिमल लवर्स दोनों ही हैरान रह गए हैं. दरअसल पानी की गहराइयों में रहने वाली डॉल्फिन ने अपने स्किल्स से जमीन पर खेले जाने वाले इस खेल में ऐसी एंट्री मारी है कि लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में पूल के अंदर तैर रही डॉल्फिन फुटबॉल से ऐसे खेलती नजर आई जैसे कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी मैदान में खेल रहा हो. मजेदार बात ये रही कि डॉल्फिन ने फुटबॉल को हवा में छलांग लगाकर इतनी जोरदार किक मारी कि बॉल दूर जा गिरी और लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए.

डॉल्फिन ने पानी में खेला फुटबॉल

दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूल में मौजूद डॉल्फिन के पास एक शख्स बड़ी सी बॉल लेकर आता है. पहले वह डॉल्फिन से मजाकिया अंदाज में सवाल करता है कि क्या तुम्हें मेसी पसंद है, जिस पर डॉल्फिन गर्दन हिला कर मना कर देती है. इसके बाद जब वही शख्स पूछता है कि क्या तुम्हें रोनाल्डो पसंद है, तो डॉल्फिन खुशी-खुशी हां में गर्दन हिला देती है. इसके बाद शख्स फुटबॉल जैसी बड़ी बॉल को पूल की तरफ उछालता है. तभी डॉल्फिन पानी में गोता लगाती है और अचानक जबरदस्त छलांग लगाकर हवा में आती है. पल भर में वह बॉल को अपने पंख से इतनी जोरदार किक मारती है कि गेंद दूर जाकर गिरती है.

इंसान के बाद डॉल्फिन को माना जाता है सबसे समझदार जीव

वीडियो देखने वाले लोग इस नजारे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि डॉल्फिन इस दुनिया में इंसान के बाद सबसे ज्यादा दिमागदार जीव माना गया है. डॉल्फिन इतनी समझदार होती है कि वो कभी फुटबॉल खेलती है तो कभी बच्चों को अपनी पीठ पर सवारी कराती है. बहरहाल ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को delimine नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..."ये डॉल्फिन तो रोनाल्डो की फैन है" तो किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा "अगर सीआर7 को नया साथी चाहिए तो ये डॉल्फिन बिल्कुल फिट बैठेगी". वहीं कई लोग इसे अब तक का सबसे मनोरंजक एनिमल वीडियो बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक