Viral Photo: कुत्ता (Dog) जानवरों में सबसे वफादार और समझदार होता है. वह कई चीजें ऐसी करता है, जो अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इन सबसे जुड़े कई वीडियो (Video) भी आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे. हाल ही में कुत्ते से जुड़ा एक फोटो (Photo) वायरल हुआ है. इसमें एक कुत्ता एक सिनेमाघर (Cinema) पहुंचता है और वहां वह फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने की कोशिश करता है. लोग इस फोटो (Photo) को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं. यह फोटो काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. हम आपको बता रहे हैं आखिर क्या है इस फोटो में.


पंजा रखकर मांगता है टिकट


यह वायरल फोटो किसी शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) की है. यहां शॉपिंग मॉल में स्थित एक सिनेमाघर के काउंटर पर ब्लैक कलर का कुत्ता चला जाता है. वह वहां जाकर अपने पंजे आगे बढ़ा देता है. वह तबतक पंजे को आगे रखता है जबतक कि काउंटर (Ticket Counter) पर बैटी महिला उसे उठकर समझाती नहीं है. यही इस तस्वीर में छिपा हुआ रहस्य है. दरअसल काउंटर पर बैठी महिला ही उस कुत्ते की मालकिन है. इस फोटो को महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर शेयर किया है.



ये भी पढ़ें : Trending News: ये है दुनिया का सबसे बड़ा No Mans Land, इस पर न किसी देश का दावा न ही इंसान जताता है हक


फोटो को खूब लाइक कर रहे यूजर्स


फोटो को शेयर करते हुए महिला कैप्शन में लिखती हैं कि, ‘मेरा कुत्ता मूवी टिकट (Movie Ticket) खरीदने की कोशिश कर रहा है’. वहीं इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को लाइक करने वालों की संख्या काफी है. बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक रेडिटर ने कमेंट किया है- ‘वह मूर्ख तब कुछ महसूस करेगा जब उसे पता चलेगा कि अपना पर्स भूल गया है’. एक और यूजर ने कमेंट में लिखा है- ‘बच्चों को मुफ्त में नहीं मिलता’?


ये भी पढ़ें : Watch: रेलवे ब्रिज पर बाइक दौड़ा रहे शख्स के सामने आई ट्रेन, फिर जो हुआ...