सोशल मीडिया पर तरह-तरह की हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो देखकर आप चौंक जाते हैं. आपकी आंखें यकीन नहीं करती. आपने जो देखा क्या वाकई में वह सच है या फिर नजरों का भ्रम. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता राधे-राधे भजन पर तालियां बजा रहा है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई. क्या वाकई में ऐसा हुआ है? जो भी हो लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देख रहे हैं. 

कुत्ते ने राधे-राधे सुनकर बजाई ताली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ लोग 'राधे-राधे' भजन गा रहे हैं. जब लोग राधे-राधे भजन गा रहे होते हैं. इसके कुछ देर बाद ही कुत्ता बैठकर अपने आगे के दोनों पैर जोड़कर तालियां बजाने लगता है. सिर्फ एक बार ही नहीं जब तक वह लोग भजन गाते रहते हैं. तब तक वह कुत्ता तालियां बजाते रहता है. कुत्ते के अंदर भजन को लेकर इस भक्ति को देखकर लोग काफी हैरान है.  क्या वाकई कुत्ता भजन सुनकर ताली बजा रहा है. यह कहा नहीं जा सकता. लेकिन वीडियो देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि कुत्ता भजन सुनकर ही तालियां बजा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

 

लोग बोले - 'सनातनी कुत्ता है'

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @evyaanb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 74 लाख के करीब लोग पसंद कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' कुत्ते इंसान से अच्छे होते हैं वह किसी भी भावना को इंसान से बेहतर समझते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' काश यह मेरे घर होता मेरी मां बहुत खुश होती राधे-राधे.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' पक्का सनातनी कुत्ता है.'

यह भी पढ़ें: Video: पहले लड़की को बंदूक दिखाकर डराया, फिर कर दिया प्रपोज़, प्यार के इजहार का तरीका देख दंग रह जाएंगे