Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते सबसे वफादार जानवर होते हैं. कई बार ऐसी खबरें सामने आई है जब कुत्ते घर की रखवाली करने के दौरान चोरों से लड़ पड़े हों. इतना ही नहीं ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कुत्ते अपने मालिक के द्वारा दिया गया काम फटाफट करते नजर आ रहे हैं. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक के खेत की रखवाली करता नजर आ रहा है. इस दौरान वह खेत में घुसी बकरी पर हमला भी कर देता है.

मजेदार तरीके से खेत की रखवाली करता कुत्ता

अभी तक आपने इंसान को खेत की रखवाली करते देखा होगा. इस वीडियो में एक कुत्ता खेत में लगी फसलों की रखवाली करता नजर आ रहा है. वीडियो के शुरुआत में एक बकरी खेत में लगी फसल खाने घुस जाती है. जिसके बाद रखवाली करता एक कुत्ता उस बकरी पर हमला करके उसे खेत से भगा देता है. वहीं वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि फिर से बहुत सारी बकरियां खेत के बाहर घास चर रही होती है.

उसमें से एक बकरी फिर से उस खेत में घुस जाती है. इस बार उस कुत्ते ने उसके गर्दन को दबोच लिया. हालांकि कुछ ही देर में कुत्ते ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद सभी बकरियां वहां से भागने लगती है. इस वीडियो के लास्ट का हिस्सा देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

यूजर्स कर रहे कमेंट

वीडियो के लास्ट सीन में कुत्ता उस खेत के बॉर्डर पर घूम रहा होता है और बकरियां डर के मारे खेत के बाहर ही चर रही होती है. कुत्ते के द्वारा खेत की रखवाली करने का यह वीडियो देखकर यूजर्स ढ़ेरों कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कभी-कभी इंसान से ज्यादा कुत्तों पर भरोसा करना बेहतर होता है. एक अन्य यूजर ने लिखा 'इसे बॉर्डर पर भेजो'. वहीं अधिकतर यूजर्स ने कुत्ते के काम को सराहा है. इस वीडियो को अभी तक 2.38 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  Car Accident: नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट, हवा में उड़ता कार घर के दूसरे फ्लोर को तोड़कर सीधा अंदर घुसा