Car Accident: नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट, हवा में उड़ता कार घर के दूसरे फ्लोर को तोड़कर सीधा अंदर घुसा
अभी तक आपने सड़क दुर्घटना के कई वीडियो देखे होंगे. कई बार दुर्घटना इतना भयंकर होता है कि गाड़ियां कई फीट हवा में उड़ जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल इसमें एक कार घर के दूसरे फ्लोर से लटकती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह कार तेज रफ्तार से एक पुलिया से टकराकर हवा में उड़ गई और वहां पास के घर के दूसरे फ्लोर में जा घुसी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के पेंसिलवेनिया का बताया जा रहा है. जहां कार का रेस्क्यू करने गई जंक्शन फायर कंपनी उस वक्त हैरान रह गई जब उन्होंने डेकाटूर टाउनशिप में एक घर की दूसरी मंजिल से एक कार को लटकते हुए देखा.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से पुलिया से टकराई और हवा में उड़ते हुए घर के दूसरे फ्लोर में जा घुसी. इसमें नजर आ रहा है कि कार का कुछ हिस्सा घर को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. फोटो में कार बिल्कुल अजीबोगरीब तरीके से उस घर में फंसा हुआ है.
वहीं रेस्क्यू करने गई टीम को वहां से कार को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू करने के बाद कार को नीचे उतारा गया. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट चुका था.
इस हादसे में कार का ड्राइवर घायल हो गया जिसे वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उस घर में रहने वाले लोग भाग्यशाली थे क्योंकि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर का कोई भी सदस्य दूसरे फ्लोर पर नहीं था. उस समय सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर थे.