IIT Bombay Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिसे देखकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. वैसे तो सरकारी अस्पतालों या भवनों में आपने बहुत बार कुत्तों को टहलते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शिक्षक क्लास में पढ़ा रहे हैं और एक कुत्ता उनके पास से गुजर रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आईआईटी बॉम्बे का है. अब इस वीडियो यूजर्स लगातार तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


IIT बॉम्बे के क्लासरूम में घूम रहा कुत्ता- VIDEO


सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो आईआईटी बॉम्बे का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्रोफेसर क्लास में पढ़ा रहे होते हैं तभी एक कुत्ता उनके पास पहुंच जाता है. दरअसल क्लासरूम में यह प्रोफेसर बोर्ड पर कुछ लिख रहे होते हैं तभी एक कुत्ता उनके ठीक पीछे से डेस्क पर से गुजरता है.






यह सीन देख क्लास में बैठे कई छात्र वीडियो बनाने लगे. कुत्ता बहुत ही आराम से आईआईटी बॉम्बे के क्लासरूम में घूमता नजर आ रहा है. ऐसे लग रहा है जैसे वो सड़क पर घूम रहा हो. कुत्ता डेस्क से उतर कर वहीं साइड में बैठ जाता है. इसके बाद जब प्रोफेसर पीछे मुड़ते हैं तो उनकी नजर कुत्ते पर पड़ती है, जिसे देखकर वो मुस्कुराने लगते हैं.


यूजर्स कर रहे फनी कमेंट


इस वीडियो को अभी तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं ढेरों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'मेरे कुत्ते ने जेईई एडवांस पास किया है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'इस कुत्ते ने पिछले साल का लेक्चर मिस कर दिया'. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत कम देखने को देखने को मिलते हैं. बता दें कि इस वीडियो की पुष्टि को लेकर एबीपी न्यूज किसी भी तरह का कोई दावा नहीं कर रहा है.


ये भी पढें: बीच समुद्र में आधी डूबी नाव में बहता रहा शख्स, जान बचाने के लिए 35 घंटे लहरों से लड़ता रहा... video रोंगटे खड़े कर देगा