Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट से डॉगी को स्विमिंग पूल में गिरते देखा जा सकता है. इस दौरान घर में किसी के नहीं होने पर घर में मौजूद दूसरा डॉगी उसकी मदद के लिए आगे आता देखा गया है. वीडियो के अंत में दूसरा डॉगी स्विमिंग पूल में गिरे डॉगी को बाहर निकाल कर उसे बचाता दिख रहा है. फिलहाल वीडियो को देख सभी डॉगी की सराहना कर रहे हैं.
अमूमन सोशल मीडिया पर कई वीडियो में देखा गया है कि अपने मालिक को डूबने से बचाने के लिए कुत्ते पानी में कूदते देखे गए हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. फिलहाल अब सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में अकेला डॉगी स्विमिंग पूल के पास से गुजर रहा होता है. जो अचानक से स्लिप होकर स्विमिंग पूल में गिर जाता है.
स्विमिंग पूल में गिरने के बाद वह खुद को बचाने के लिए लंबा संघर्ष करता दिखता है. डॉगी भले ही पानी में तैर सकता है, लेकिन यहां खतरे की बात यह थी कि जिस वक्त वह पानी में गिरता है उस समय घर पर कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं रहता है. ऐसे में उसकी चीख को सुनकर घर में रह रहा उसका साथी उसकी मदद के लिए सामने आ जाता है.
फिलहाल स्विमिंग पूल में डूबने से बचने के लिए डॉगी तकरीबन 34 मिनट तक संघर्ष करता रहता है. जिस बीच वह तैरते-तैरते स्विमिंग पूल के एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुंचता दिख रहा है. फिलहाल अंत में पानी में डूबने से बचने की कोशिश कर रहे डॉगी को उसका साथी उसे अपने मुंह से पकड़ कर स्विमिंग पूल से बाहर निकाल कर बचा लेता है. घर में लगे सिक्योरिटी कैमरे में यह घटना कैद हुई थी, जिसे बाद में इसके मालिक ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स