Trending News: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड झेल रहा है. पूरे दिन धूप नहीं निकलती और एक बार रजाई में घुसने के बाद उठने का मन ही नहीं करता है. ऐसा आपके साथ भले ही होता हो लेकिन भारतीय सेना के जवानों के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सर्दी हो या गर्मी, आंधी आए या तूफान उन्हें उनके टाइम टेबल से कोई डिगा नहीं सकता. वे हर काम नियत समय पर करते हैं. सरहद की रक्षा के लिए उन्हें हमेशा एकदम फिट रहना पड़ता है. न जाने कब किस हालात से सामना हो जाए, इसलिए वे हमेशा खुद को चुस्त दुरुस्त रखते हैं. सोशल मीडिया पर बीएसएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में सेना के जवान की फिटनेस देखकर आप उनके कायल हो जाओगे.


यह भी पढ़ें: Trending News: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर, माइनस 71 डिग्री में ऐसे जीते हैं लोग, पानी तो पानी सेकेंडों में खून तक जम जाता है


जवान ने 40 सेकंड में लगाए 47 पुश अप्स
वीडियो में आप देखेंगे कि भारती सेना का एक जवान कश्मीर की बर्फीली चोटियों के बीच कड़कड़ाती ठंड में पुश अप्स लगाता दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते यह जवान मात्र 40 सेकंड में 47 पुश अप्स लगा देता है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां इस समय लोग दोपहर तक रजाई से बाहर निकलने ही हिम्मत नहीं कर रहे, वहीं ऐसे में इस जवान का जोश वाकई में देखने लायक है.






बीएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को अब तक 27,300 बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. बीएसएफ ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सेना का एक बहादुर जवान एक हाथ से पुश अप्स लगाते नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इतनी जबरदस्त बर्फबारी के बीच भी उन्होंने हाथों में कोई गल्ब्स नहीं पहना है. ये वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो कभी गर्मी तो कभी सर्दी का बहाना लेकर आलस में पड़े रहते हैं और अपनी सेहत को नजरअंदाज करते हैं.






यह भी पढ़ें: Watch: 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है' गाने पर थिरके Assam Regiment के जवान, Republic Day Parade के बाद ऐसे मनाया जश्न