सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होता रहता है. कभी मजाक मस्ती का वीडियो तो कभी भावुक कर देने वाला वीडियो  लोगों के बीच काफी चर्चा में रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक कुत्ते और इंसान के बीच की दोस्ती का है. वाकई में कितने कुत्ते वफादार होते हैं, उतने इंसान भी नहीं होते हैं. इस बात को एक वीडियो ने साबित कर दिया है. 






वायरल हो रहा वीडियो


जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक कुत्ता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ा नजर आ रहा है. दरअसल यह अपने दोस्त यानी ट्रेन ड्राइवर का इंतजार कर रहा है. ट्रेन आते ही कुत्ता ट्रेन के साथ-साथ भागने लगता है. जैसे ही ट्रेन रूकती है, कुत्ता भी रुक कर ड्राइवर के उतरने का इंतजार करता है. जैसे ही ड्राइवर उतरता है वह कुत्ते को कुछ खाने को देता है, तब कुत्ते की खुशी वीडियो में बखूबी दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन ड्राइवर कुत्ते को हमेशा खाना खिलाता था, जिससे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई यही कारण है कि कुत्ता हमेशा ड्राइवर का इंतजार करता है. 


लोग कर रहे कमेंट


बता दें कि इस वीडियो को एक दिन पहले यानी 3 मई को इंस्टाग्राम पर laughtercolours नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो पर अभी तक 1.6 मिलियन व्यूज आए हैं, तो वही 102k लाइक मिले हैं. इस वीडियो पर अभी तक कुल 360 से ज्यादा कमेंट आए हैं. लोग कमेंट कर अपनी राय साझा कर रहे हैं.


इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि "जब इसका ट्रांसफर होगा तब क्या करेगा वह". तो वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट कर लिखा है कि "दोस्तों से अच्छे कुत्ते हैं". तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "यही एक है, जो कलयुग में वफादार है". एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "इससे ज्यादा प्यार और क्या हो सकता है... (लेकिन मैं रोने क्यों लगी)"


यह भी पढ़ें- Horse Dance Viral Video: घोड़े के साथ आदमी ने किया खतरनाक डांस, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो