Shocking Viral Video: हमारे देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. ऐसा इसलिए है, क्योंकी डॉक्टर ही वह शख्स होता है, जो मरते हुए इंसान को नया जीवन दान दे सकता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखा गया जब शॉपिंग को निकले एक शख्स को दिल का दौरान पड़ गया. उसी समय वहां मौजूद एक डॉक्टर ने सामने आकर उस शख्स की जिंदगी को CPR देकर बचा लिया.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घटना बेंगलुरू के आइकिया (IKEA) स्टोर में देखने को मिली है. जहां शॉपिंग के दौरान एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने से जमीन पर गिरते देखा गया. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक डॉक्टर उस शख्स की मदद को तेजी से सामने आए. वीडियो में डॉक्टर को CPR की मदद से शख्स की जिंदगी बचाते देखा जा रहा है.
डॉक्टर ने बचाई जान
वीडियो को डॉक्टर के बेटे ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वीडियो में नीले रंग की कमीज पहने डॉक्टर जमीन पर गिरे शख्स की छाती पर धक्के लगाते हुए उसे CPR देते हैं. जिससे उस शख्स की जान बच जाती है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शऩ में डॉक्टर के बेटे ने बताया कि उन्होंने 10 मिनट तक कोशिश करने के बाद उस शख्स को बचा लिया.
यूजर्स ने की सराहना
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स डॉक्टर की सराहना करने के साथ ही उन्हें भगवान बताते देखे जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज और 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. यूजर्स शख्स की जान बचाने के लिए डॉक्टर की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल,