Delhi News: दिल्ली के साउथ रोहिणी (South Rohini) इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या (Murder) करने वाले शख्स ने खुद उनके पति को फोन करके सूचना दी कि उसने उसकी पत्नी पूनम की हत्या कर दी है और शव को मंगोलपुर कलां गांव में फेंक दिया है. पति की सूचना पर पुलिस ने महिला का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया. साउथ रोहिणी पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. 


मृतक पूनम का संजय से था संपर्क
मृतका के पति प्रदीप सिंह का कहना है कि वो आगरा के रहने वाले है और सुभाष पार्क शाहदरा में किराए के घर में रहते है. वो पंजाब (Punjab) के एक नामी रेस्टोरेंट (Restaurant) में जॉब करते है. पूनम से उसकी शादी साल 2011 में हुई थी. उनके तीन बच्चे भी है. जिस शख्स ने उसकी पत्नी की हत्या की उसका नाम संजय है. लंबे समय से पूनम और संजय एक-दूसरे के संपर्क में थे और एक-दूसरे से फोन पर घंटो बातें करते थे. उसने कई बार पूनम से इसका विरोध भी किया लेकिन उसने संजय से बात करना बंद नहीं किया.  


तीनों बच्चों को पंजाब छोड़कर आ गई थी पूनम
प्रदीप ने बताया कि 24 नवंबर को पूनम तीनों बच्चों के साथ पंजाब आई और दो तीन रुकने के बाद 26 नवंबर को वो बच्चों को पंजाब में ही छोड़कर किसी बीमारी का ईलाज करवाने के बहाने से दिल्ली आ गई. 27 नवंबर को जब उसने पूनम के भाईयो को कॉल किया कि वो शाहदरा में उनके पास रुकी है या नहीं तो पता चला कि वो उनके पास नहीं आई बल्कि जिस संजय के वो संपर्क में थी उसी के पास ठहरी हुई है. मृतका पूनम के पति प्रदीप का कहना है कि 3 दिसंबर को उसने शाहदरा पुलिस (Shahdara Police) को एक पोस्ट के जरिए पत्नी के गुमशुदा (Missing) होने की शिकायत भी भेजी थी. इसके बाद उसके पास 29 दिसंबर के रात 8 बजे के कॉल आया. कॉल करने वाला शख्स खुद का नाम संजय बता रहा था. उसने कहा कि पूनम की हत्या के बाद उसने लाश को मंगोलपुर कलां में फेंक दिया है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने किया बेहाल, अब तीन से 6 जनवरी तक शीतलहर का यलो अलर्ट जारी