सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है जो अपने गोद में कई सारे जिंदा बिच्छू लेकर बैठा है. आमतौर पर लोग बिच्छू का नाम सुनकर ही डर जाते हैं, लेकिन इस व्यक्ति का कारनामा इतना अजीब और खौफनाक है कि इसे देखकर घिन्न आना लाजमी है. वीडियो में साफ दिखता है कि वह शख्स एक-एक करके बिच्छू उठाता है और उन्हें बिना किसी झिझक के अपने मुंह में डालकर चबा जाता है, जैसे कोई बिस्कुट खा रहा हो.

बिच्छुओं को बिस्कुट की तरह चबाता दिखा शख्स

वीडियो में शख्स बिल्कुल आराम से जमीन पर बैठा नजर आता है. उसके गोद और हाथों में कई बिच्छू रेंगते दिखाई देते हैं. धीरे-धीरे वह उन्हें पकड़कर सीधे मुंह में डाल लेता है और कैमरे के सामने चबाना शुरू कर देता है. इस दौरान उसे देखकर आसपास खड़े कुछ लोग भी अजीब प्रतिक्रियाएं देते हैं. कोई हैरान होकर उसे देखता है तो कोई घृणा से नजरें फेर लेता है. कुल मिलाकर यह वीडियो जितना चौंकाने वाला है उतना ही खतरनाक भी है. भले ही इसे देखने वाले इसे एक अजीब कारनामा मान लें, लेकिन असलियत यही है कि जिंदा बिच्छू खाना मौत को न्यौता देने के बराबर है.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

यूजर्स को आ गई घिन

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर हड़कंप मच गया है. लोग इस दृश्य को देखकर हैरानी और घृणा दोनों ही जता रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि यह इंसान अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है क्योंकि बिच्छू का जहर पल भर में इंसान की जान ले सकता है. वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि आखिर कोई शख्स ऐसा भयानक काम क्यों करेगा. वीडियो को salar_behzad7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां