Trending Video: देश में स्टंटबाजों का आतंक इन दिनों चरम पर हैं. रील बनाने की दिवानगी और फेमस होने का जूनून युवाओं पर इस कदर सवार है कि वो कानून को हाथ में लेने से भी नहीं डरते हैं. खास कर राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( NCR ) में स्टंट बाजों का आतंक लगातार बढ़ ही रहा है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट बाजों पर शिकंजा कसा है. दिल्ली पुलिस ने अलग अलग स्टंट के वीडियो के आधार पर बाइक सवारों पर शिकंजा कसा और उन्हें हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा..."रात 2:30 बजे बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर मोटरसाइकिलों से स्टंट करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली जिला टीम ने FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की और 07 मोटरसाइकिल जब्त की"
7 बाइक्स को किया जब्त
दरअसल, दिल्ली और दिल्ली से सटे आसपास के इलाकों में बदमाशों और स्टंट बाजों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. ये स्टंट बाज इतने बेलगाम हो गए हैं कि इन्हें पुलिस का भी डर नहीं है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ऐसे स्टंट बाजों पर नकेल कसी और इन्हें हिरासत में लिया. शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 7 से 8 बाइकों पर एक साथ चल रहे लड़के बाइक पर स्टंट कर रहे हैं, इनमें से कुछ लड़के चलती हुई बाइक से अपने साथियों की वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का एक क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया और स्टंट कर रहे बाइक सवारों को गिरफ्तार किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ये बाइक सवार पुलिस की नाकाबंदी तक पहुंचते हैं वैसे ही पुलिस इन्हें पकड़ कर अपने हत्थे चढ़ा लेती है.
देखें वीडियो
वीडियो को दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट @DelhiPolice से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिल्ली पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य, नाक में दम कर रखा था. एक और यूजर ने लिखा...इनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है दिल्ली पुलिस, बेहद सराहनीय काम किया.