Honda Cars Sales Report May 2023: होंडा इंडिया ने मई 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसमें कंपनी ने कुल 11,343 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि, कंपनी ने मई 2023 में 5,247 कारों की बिक्री की थी, जिसे देखने पर इस साल के आंकड़े अच्छे लग सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है. क्योंकि इस साल मई में बेची गई 11,343 कारों में से, होंडा कार्स इंडिया ने 6,500 से ज्यादा कारों का एक्सपोर्ट किया है, जिसमें एलिवेट भी शामिल है, जो भारत में निर्मित है और जापान में इसे WR-V के नाम से बेचा जाता है. 

Continues below advertisement

क्यों कम हुई बिक्री?

होंडा इंडिया ने मई 2024 में देश भर में चल रही गर्मी की वजह से शोरूम में कम ग्राहकों की संख्या को चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों का कारण बताया है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में चीजें और बेहतर होंगी, हालांकि यह एक कठिन काम लग रहा है.

किन मॉडल्स की बिक्री करती है कंपनी?

फिलहाल, होंडा कार्स इंडिया देश में तीन मॉडल्स की बिक्री कर रही है, जिसमें अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, सिटी सेडान और एलिवेट क्रॉसओवर SUV शामिल हैं. पिछले 6 महीनों के मासिक आंकड़ों के आधार पर इन तीनों मॉडलों की बिक्री को अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन इनकी बिक्री सेगमेंट-लीडिंग मॉडल्स के मुकाबले मजबूत नहीं हैं. क्योंकि भारतीय बाजार में इनके कंप्टीटर्स जैसे मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई क्रेटा की हर महीने 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री होती है. होंडा इंडिया को अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अमेज और सबसे मुख्य रूप से एलिवेट के साथ एग्रेसिव रुख अपनाना होगा. जहां तक सिटी की बात है, तो यह ऐसे सेगमेंट में आती है जिसकी कॉम्पैक्ट से मिड साइज क्रॉसओवर SUV मॉडल्स के पॉपुलर होने के बाद से लोकप्रियता लगातार घटी है. सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कारों से होता है. इनमें प्रत्येक मॉडल की हर महीने लगभग 1,200 यूनिट की बिक्री होती है. 

Continues below advertisement

किससे होता है मुकाबला?

फिलहाल होंडा के लिए उसका सबसे पॉपुलर मॉडल एलिवेट एसयूवी है, जो कि एक बेहद प्रतिस्पर्धी मिड साइज SUV सेगमेंट में आती है. बाजार में इसका मुकाबला सेगमेंट लीडिंग हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से होता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI