Trending Video: भारत समेत कई देशों में ट्रांसपोर्टेशन का सबसे बड़ा नेटवर्क रेलवे का ही होता है. ऐसे में रेल चलाने के लिए जब सरकार को पटरी बिछाने के लिए जगह नहीं मिलती तो वह बीच बाजार से ही इसे निकाल देती है, या फिर पटरी के आसपास ही लोग अतिक्रमण करके पूरा बाजार बसा लेते हैं. ऐसे में जब ट्रेन उस बाजार से निकलती है तो वह दुकानों के एकदम नजदीक से होकर निकलती है. ऐसे में ट्रेन में बैठे कुछ असामाजिक तत्व रेल से बाहर हाथ मारकर दुकानदारों के सामान भी चुरा ले जाते हैं. ऐसे में दुकानदारों को अपने सामान की सुरक्षा के लिए नए नए तरीके आजमाने पड़ते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार ने अपनी फलों की दुकान ठीक रेल की पटरी के पास लगाई हुई है. जैसे ही रेल वहां से गुजरती है, तो दुकान पर लटके अंगूरों की हिफाजत के लिए दुकानदार हाथ में छुरी और डंडा निकाल लेता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


बांग्लादेश का बताया जा रहा है वीडियो


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जिसने रेल की पटरी के एक दम पास बसे बाजार में फलों की दुकान लगाई हुई है, वो अपने हाथों में एक छुरा और डंडा पकड़ कर खड़ा हुआ है, आप सोचेंगे कि इस शख्स ने ऐसा क्यों किया हुआ है. दरअसल, जब भी यहां से ट्रेन गुजरती है तो ट्रेन से कुछ असामाजिक तत्व दुकान से अंगूर चुरा ले जाते हैं. बस ऐसे लोगों से ही अपने दुकान के सामानों की रक्षा के लिए शख्स ने हाथ में खतरनाक हथियार पकड़े हुए हैं. हालांकि यह पूरी तरह से गलत है. शख्स की इस हरकत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है.


देखें वीडियो






वीडियो को laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 27 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह क्या बात है, अंगूर के बदले खून. एक और यूजर ने लिखा...इतनी ही तकलीफ है तो अंगूर के अंदर रखो, लटका क्यों रखे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कैसे लोग हैं, अंगूर के बदले खून बहाने को तैयार हैं. 


यह भी पढ़ें: Video: पहले ट्रक खड़ा था, फिर अचानक बाइक पर चढ़ गया... कार भी आई चपेट में! देखें वीडियो