Dehati Madam Viral Video: यूपी के छोटे से गांव की रहने वालीं 'देहाती मैडम' ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलते नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वह लोगों को इंग्लिश बोलने के लिए प्रेरित भी करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. 


28 वर्षीय यशोदा लोधी का एक तेजी से विकसित हो रहा यूट्यूब चैनल है. यहां से वह लोगों को अंग्रेजी सीखने में मदद करती हैं. उन्होंने महज 11 महीने पहले 'इंग्लिश विद देहाती मैडम' नाम से चैनल शुरू किया था. इसके पहले से ही लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो को लाखों बार देखा गया और ग्रामीण परिवेश से धाराप्रवाह अंग्रेजी में दिए गए सरल पाठों के कारण उन्हें लोकप्रियता मिली है. 


'देहाती' टैग पर गर्व


यशोदा ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम के स्कूल में की और उन्हें 'देहाती' टैग पर गर्व है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, दैनिक अभ्यास करके, किताबें पढ़कर और अपने स्मार्टफोन के माध्यम से यूट्यूब पर दूसरों को भाषा बोलते हुए सुनकर उन्होंने धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखा. उन्होंने आगे कहा, “बोलने में निपुणता हासिल करने से पहले मैंने सुनने के बहुत सारे अभ्यास किए. मैंने घर का काम करते समय ईयरफोन का इस्तेमाल किया और अपना फोन अलमारी में रख दिया. दूसरों की बातें ध्यान से सुनना मेरे लिए सफलता की कुंजी है,''



ऐसे होती है उनकी दिनचर्या की शुरुआत 


उनकी दिनचर्या की शुरुआत सुबह 3 बजे उठना, किताबें पढ़ना (उन्होंने हाल ही में जेम्स क्लियर की 'एटॉमिक हैबिट्स' पूरी की है), एक घंटे तक अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करना और फिर अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट करना और संपादित करना है. वह अपने घर के कामों के साथ-साथ यह सब भी करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुद शूट करती हूं, संपादित करती हूं और अपलोड करती हूं और ये सभी कौशल मैंने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखे हैं."


ये भी पढ़ें-


Viral Video: पहले लगाया गले फिर छोड़कर चली गई गर्लफ्रेंड, टूटे बॉयफ्रेंड ने यूं लगाया मौत को गले, देखें वीडियो