Crocodile Vs Deer Video: जानवरों के बीच लड़ाई के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे वीडियो बेहद खतरनाक होते हैं. यहां तक कि ताकतवर जानवर कमजोर आक्रमण कर उसे अपना निवाला भी बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिरण ने मगरमच्छ से बचने के लिए जान की बाजी लगा दी. उसने बिना पीछे देखे मिनटों में पूरी नदी पार कर दी और अपनी जान बचाई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग बेहद खतरनाक बता रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण पानी में अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आ रहा है. वहीं, उसके पीछे मगरमच्छ भी है, जो उसे निगलने की पूरी कोशिश कर रहा है. बड़ी बात ये थी कि हिरण ने हिम्मत नहीं हारी और मिनटों में पूरी नदी पार कर दी. हालांकि, मगरमच्छ को कामयाबी नहीं मिली और वह हिरण को अपना शिकार नहीं बना सका. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और अपने अपने तरीके से वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @suslikvernulsya नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 






 


वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'जब जान बचानी हो तो ऐसा करिश्मा करना पड़ता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हिरण ने हार नहीं मानी.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद खतरनाक वीडियो.'


ये भी पढ़ें-


Watch: 'शौक बड़ी चीज है...', तेज रफ्तार बाइक पर एक हाथ में सामान और दूसरे से बीयर पीती लड़की का वीडियो वायरल