Dead Lizard Found In Packed Snack: हमने अक्सर यह देखा है कि खाने पीने की चीजों में मरी हुई छिपकली या कोई कीड़ा निकल जाता है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर तेजी ये एक तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है जिसमें कथित तौर पर पकोड़े के पैकेट में मरी हुई छीपकली (Dead Lizard Photo) मिली है. आपको बता दें कि इस पैकेट को एक व्यक्ति ने  तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई शहर में खरीदा था.


पैकेट को खरीदने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने यह पकोड़े का पैकेट 25 अक्टूबर को खरीदा था. घर जाकर 25 अक्टूबर को जब उसने यह पैकेट खोला तो उसमें मरी हुई छिपकली देखकर वह हैरान हो गया. इसके बाद उसने इसको लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) में शिकायत दर्ज कराई थी.


शिकायत मिलने के बाद FSSAI के अधिकारियों ने तुरंत तिरुनेलवेली के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद जिस दुकान से यह पकोड़े खरीदे गए हैं वहां अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधिकारियों ने पाया कि यहां FSSAI के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसके बाद इस स्टोर पर कार्रवाई करते हुई इस स्टोर को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.




इसके बाद अधिकारियों ने स्टोर का फिर से निरीक्षण करके चेक किया कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं. इसके बाद इस स्टोर को दोबारा ऑपरेट करने की परमिशन दे दी गई है. मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इस मामले पर शिकायत की थी उसनें खाने का सैंपल जमा नहीं किया और केवल एक तस्वीर साझा किया था. इस कारण ज्यादा कर्रवाई नहीं की जा सकती है. शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत में देरी के कारण इस मामले पर ज्यादा सबूत नहीं मिल सका.


इसके साथ ही दुकानदार ने यह आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता ने जानबूझ कर छिपकली पैकेट में डाल दिया है और बाद में इस मामलें में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. मालिक ने दावा किया है कि शिकायतकर्ता के झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की है.   


ये भी पढ़ें-


Couple Arrested: ऐतिहासिक स्थल पर कपल को संबंध बनाना पड़ा भारी, लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने लिया एक्शन


Lottery Prize: एक झटके में बदल गई किस्मत, शख्स ने बैठे-बिठाए जीती 15 करोड़ की लॉटरी