Couple Arrested due to Obscenity In Thailand: थाईलैंड (Thailand) में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक कपल को पब्लिक प्लेस पर संबंध बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कपल (Couple Arrested) पर आरोप लगा है कि यह लोग थाईलैंड के ऐतिहासिक स्मारक पर यौन संबंध बना रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने इस कपल का वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस ने इस कपल को गिरफ्तार कर लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना थाईलैंड के चियांग माई (Chiang Mai) प्रांत की है. यह कपल एक ऐतिहासिक स्थान (Historic Place of Thailand) पर संबंध बना रहा था तभी कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वायरल (Viral Video) हो गया है जिसके बाद 22 अक्टूबर 2021 को यह पुलिस की नजरों में आया. इसके बाद पुलिस ने इस कपल की तलाश शुरू कर दी थी. कुछ दिन बाद ही पुलिस ने इस कपल को गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तार किए गए कपल में महिला का नाम सिरीरानी है और वह 42 वर्ष की है. जबकि प्रेमी का नाम चालरम है और वह 48 वर्ष का है. पूछताछ में दोनों ने ऐतिहासिक स्थल पर यौन संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने पब्लिक प्लेस (Public Place) पर उनकी यौन संबंध बनाने की कोई योजना नहीं थी.
चालरम ने मामले पर कहा, 'यह सब कुछ अचानक हो गया. हमारा इरादा किसी ऐतिहासिक स्थल के अनादर का बिल्कुल भी नहीं था. मैं अपनी इस करतूत के लिए चियांग माई के लोगों से बिना शर्त माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि दोबारा कभी ऐसा नहीं करूंगा.' मामले पर पुलिस ने कहा है कि यह कपल अलग-अलग शहरों का है. पूछताछ में दोनों जुर्म कबूल लिया है और इस बात पर माफी भी मांगी है. ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस अब सुनसान इलाकों में ज्यादा गश्त लगाएगी.
ये भी पढ़ें-
Lottery Prize: एक झटके में बदल गई किस्मत, शख्स ने बैठे-बिठाए जीती 15 करोड़ की लॉटरी