बारिश का मौसम है. दिन के वक्त ये मौसम जितना सुहाना लगता है रात को उतना ही भयानक और खतरनाक हो जाता है. इस मौसम में रात के वक्त आदमखोर दरिंदे शिकार की तलाश में बाहर निकलते हैं और जानवरों के साथ साथ कई बार इंसानों को भी अपना निशाना बना लेते हैं. इस बार भी एक आदमखोर दरिंदा मूसलाधार बारिश में रात के वक्त बाहर निकला और पुलिस की जीप के टायरों में जा फंसा. इसके बाद तो मानों सभी की हालत खराब हो गई.
पुलिस की जीप में फंस गया खूंखार दरिंगा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक खूंखार दरिंदा अजगर पुलिस की जीप के टायरों में फंस गया है. तेज बरसात में हाईवे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है और ठीक उसके सामने खड़ी कार से ये वीडियो बनाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये खूंखार अजगर धीरे धीरे जीप के टायर से बाहर निकल रहा है. पुलिस की जीप में पुलिसकर्मी बैठा हुआ है जो कि बहुत घबराया हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन किस्मत उनकी अच्छी ये रही कि अजगर धीरे धीरे टायर से बाहर निकलता है और सड़क किनारे बने खेतों में चला जाता है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स रह गए हैरान, तो किसी ने ले लिए मजे
वीडियो को bhanpura_updates नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है भाई पुलिस में है, अब उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है इसलिए घर जाना चाहता है. एक और यूजर ने लिखा...लगता है वो चेक करने आया था कि ड्यूटी ठीक से कर रहे हैं या नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस वाले की हिम्मत नहीं हो रही बाहर निकल कर इसका चालान काट दे.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां