Trending News: हमारे देश में कई तरह के जाति और धर्म के लोगों के रहने के साथ ही कई तरह की सामाजिक संस्कृतियां पाई जाती हैं. जिनमें कई तरह के रहन-सहन से लेकर दिनचर्या शामिल होती है. देशभर में कई प्रकार के डांस फॉर्म्स भी पाए जाते हैं. जिसमें जटिल मुद्राएं और प्रस्तुति की शैली होती है. जिसमें सबसे मुश्किल डांस में भरतनाट्यम शुमार है. जिसके लिए काफी कड़ी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है.


इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ भारतीय युवतियों को अविश्वसनीय फ्यूजन डांस का प्रदर्शन करते देखा जा रहा है. जिसमें तीन युवतियां भरतनाट्यम और हिप-हॉप का फ्यूजन करती दिख रही हैं. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. वीडियो को देख हर कोई यहीं सोचने पर मजबूर हो गया है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया.






हिप-हॉप के साथ किया भरतनाट्यम 


वीडियो में कोरियोग्राफर उषा जे ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वह मिथुजा और जानुशा के साथ हैरतअंगेज डांस परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में तीनों को हिप-हॉप शैली के कदमों के साथ भरतनाट्यम करते हुए देखा जा सकता है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने हाइब्रिडभरतम नाम दिया है.


डांस का करती हैं सम्मान


वीडियो को शेयर करने के साथ ही दिए गए कैप्शन में उन्होंने लिखा 'हिप-हॉप और भरतनाट्यम के बीच स्विच करने के लिए हाइब्रिडभरतम मेरा अपना तरीका है. यह दो डांस जो मुझे पसंद हैं और जिसे में सम्मान करने के साथ ही रोजाना सीख रही हूं. मेरा उद्देश्य प्रत्येक नृत्य के सार को बनाए रखना और कुछ ऐसा बनाना है जो मेरे साथ न्याय करे.'






वायरल हुआ डांस


फिलहाल हिप-हॉप और भरतनाट्यम के इस फ्यूजन को देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई है. हर कोई उनके परफॉर्मेंस की सराहना किए बिना नहीं रह पा रहा है. यहीं वजह है की वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर वीडियो को 7 लाख 88 हजार तो वहीं इंस्टाग्राम पर 11 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्लास रूम में टीचर के सामने ये क्या करने लगी लड़कियां? देखकर छूट जाएगी हंसी


Watch: बच्चे से बिस्किट छीनकर भाग गया खरगोश, बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल