फर्ज कीजिए आप किसी दुकान पर कचौड़ी खाने गए हों. एक कचौड़ी के बदले आप दुकानदार से चार बार सब्जी मांग लें तो क्या होगा? जाहिर है कि दुकानदार या तो आपके हाथ जोड़ लेगा या फिर आपको दो-चार गालियां सुना देगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कचौड़ी खाने आए ग्राहक से दुकानदार ऐसा परेशान हुआ कि उसने हाथ ही जोड़ लिए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक कचौड़ी की दुकान का है. एक ग्राहक एक कचौड़ी के बदले दुकानदार से चार बार सब्जी की मांग कर देता है, जिसके बाद दुकानदार उसके हाथ जोड़ लेता है और यह कचौड़ी के बदले उससे रुपये लेने से भी इनकार कर देता है. उसकी बस एक ही गुजारिश होती है कि भाई...दोबारा यहां कचौड़ी खाने नहीं आना. 

एक कचौड़ी के बदले चार बार सब्जी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक कचौड़ी लेने से पहले पूछता कि भाई सब्जी कितनी बार ले सकते हैं. इसके बदले दुकानदार जवाब देता है कि भाई जबतक आपकी कचौड़ी खत्म नहीं होगी, सब्जी मिलती रहेगी. बस फिर क्या था ग्राहक दुकानदार की मानो परीक्षा लेने लग जाता है और उससे दोने में चार बार सब्जी डलवाता है. पूरी कचौड़ी खाने के बाद जैसे ही ग्राहक दूसरी कचौड़ी की मांग करता है, दुकानदार उसके हाथ जोड़ लेता है. ग्राहक और दुकानदार के बीच हुई इस मजेदार बातचीत को सुनकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. 

यूजर्स ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर यह वीडियो @mohbhangpiya नाम के 'एक्स' हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है तो कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते हुए मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक बार ऐसे ही तीन दोस्तों ने किया था, अगला हाथ जोड़कर खड़ा हो गया. एक यूजर ने लिखा, गलती हो गया भाई खिला के, दोबारा मत आइयो. 

यह भी पढ़ें: अपने ही देश के ड्रोन को लात मारने लगे पाकिस्तानी, वीडियो हो रहा वायरल