Leopard Trending Video: एनिमल लवर्स के लिए वाइल एनिमल (Wild Animal) की दिनचर्या देखना और उनकी दिलचस्प हरकतें देखना बेहद रोचक होता है. खासकर की जब इन जानवरों के साथ इनके बच्चे भी हो तो ये वीडियो कमाल के बनकर सामने आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेंदुआ मां और उसके शावक का दिलचस्प मूमेंट दिखाता है जिसमें एक खूंखार तेंदुआ, शावक के डराने से डर जाता है. ये वीडियो ऐसा है जिसे आप कई बार देखना पसंद करेंगे.  

वीडियो में आप देखेंगे कि एक नन्हा हिम तेंदुआ शावक अपनी मां को छिपकर डराने की कोशिश करता है...जिसके बाद मां जब उसकी ओर बढ़ती है तो अचानक वहां शावक को छिपा देख डर जाती है और इतना ज्यादा डर जाती है कि हवा में कई फीट ऊपर उसको उछलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शावक का एक्शन और तेंदुए मां का रिएक्शन दोनों कमाल के हैं. ऐसे दृश्य कम ही कैमरे में कैद हो पाते हैं.

वीडियो देखिए: 

हवा में उछल गई तेंदुआ मां

अपनी मां को डराने की कोशिश कर रहे हिम तेंदुए के शावक का में मजेदार और रोचक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. वीडियो में आपने उसकी मां की प्यारी प्रतिक्रिया भी देखी जो किसी का भी दिन बना देगी. वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर नेचर इज अमेजिंग नाम के एक पेज पर शेयर किया है. 14 सेकेंड्स की इस क्लिप में वो सब कुछ है जो आपके चेहरे पर बड़ी स्माइल लाने के काफी है.

वीडियो में आपने तेंदुए के शावक को अपनी मां की टांग खिंचाई करते हुए देख सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत मजा आया है और इसके बाद जो मां का रिएक्शन आता है वो तो और भी ज्यादा मजेदार होता है. माँ भी शावक की शैतानी को नहीं समझ सकी और हवा में उछलते हुए डर गई.

ये भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान पिंजड़े से बाहर आ गए दो शेर, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देख लीजिए