Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को चिलचिला देने वाली गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को धूलभरी तेज हवा और बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट का सीधा असर यह हुआ कि राजधानी के लोग आज गर्मी से परेशान नहीं दिखे. काफी दिनों बाद राजधानी में सुबह का मौसम सुहाना रहा. मानक वेधशाला सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार शाम को दिल्ली में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि पालम में 3.8 मिलीमीटर  अधिक बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में अधिकतम हवा की गति लगभग 18.5 किलोमीटर प्रति घंटा थी और पालम में यह 55.5 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

 भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. जहां तक तापमान की बात है तो आज सुबह का तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा, जो सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है. शनिवार को सुबह में तापमान में गिरकर 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है. बता दें कि अप्रैल में पिछले कुछ दिनों से सुबह का तापमान 20 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा ऊपर ही रहा है. 

3 दिन बाद गर्मी की मार झेलने को रहें तैयार 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. शुक्रवार और सप्ताहांत में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सप्ताह यानी 25 अप्रैल तक अधिकतम तापमान वापस 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत का मौसम प्रभावित हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का ही परिणाम है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार अगले दो दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही गुरुवार शाम को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ गरज और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick News: ट्विटर का देर रात बड़ा एक्शन, CM केजरीवाल समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हटाए