Trending Video: कुंभ में भारी भीड़ के चलते बुरे हालात हैं. शासन कुंभ आने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है तो सोशल मीडिया पर कई सारे वायरल वीडियो में प्रशासन लोगों को आधे रास्ते से ही घर लौटने को कह रहा है. ऐसे में ट्रेनों का भी हाल बुरा है. खासतौर उन ट्रेनों में भारी भीड़ है जो बिहार से प्रयागराज की ओर चलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुंभ जाने वाली भीड़ ट्रेन के एसी कोच को डंडों से तोड़ती दिखाई दे रही है, जिससे अंदर बैठे लोग भी बुरी तरह से सहम गए हैं. वीडियो में लोग साफ तौर पर ट्रेन के कांच तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.
गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जमकर हुई तोड़फोड़
सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 14 फरवरी रात 1 बजे कुंभ की ओर जाने वाली एक ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. जहां कुछ लोगों ने ट्रेन के दरवाजे बंद होने की वजह से ट्रेन में पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसके बाद भी इन असामाजिक तत्वों की भूख नहीं मिटी तो इन लोगों ने ट्रेन के खिड़की दरवाजे डंडों से तोड़ने शुरू कर दिए. दावा किया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन के अंदर बैठे लोगों को भी चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो एसी कोच के और बाकी बोगियों के दरवाजे बंद थे, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एसी कोच पर हमला बोल दिया.
बुरी तरह से चरमरा गई रेलवे की व्यवस्था
आपको बताते चलें कि इन दिनों कुंभ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ है. इतना ही नहीं, प्रयागराज के अलावा अयोध्या और वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ का यही आलम है. कुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी की तरफ रुख कर रहे हैं. जिसके चलते रेलवे की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
भड़के यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस वक्त हर जगह तोड़ फोड़ जारी है, सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो में पहचान कर इन लोगों से नुकसान की भरपाई करानी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को जब तक दवा नहीं लगेगी, ये ऐसे ही तोड़ फोड़ करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप