प्यार में लोग हद से गुजर जाते हैं ये तो आपने सुना ही होगा लेकिन ये हद कितनी होगी ये आपने सोचा भी नहीं होगा. मोहब्बत की सारी हदों को पार करते हुए एक शख्स अपनी पत्नी से मिलने थाइलैंड से रबर की कश्ती में निकल पड़ा. दो हफ्ते तक समुद्र में सफर करता रहा और सफर करते-करते 50 मील दूर तक निकल गया. थाई नेवी को इस बारे में पता चला तो शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. इस शख्स का नाम हो होआंग हुंग है जो, वियतनाम का रहने वाला है.


वो समुद्र के रास्ते लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई में रह रही अपनी पत्नी से मिलना चाहता था. वो रबर डिंगी में पानी और इंस्टेंट नूडल्स लेकर अपने सफर पर निकल पड़ा था. हालांकि उसके पास कोई नेविगेशन सिस्टम भी नहीं था.होआंग, थाइलैंड से लगभग 80 किलोमीटर दूर सिमिलन द्वीप समूह के करीब पहुंच चुका था. जहां उसे कुछ मछुआरों ने देखा और फिर नेवी को इसकी जानकारी दी. नेवी के जवानों ने उसे बचा लिया.






थाई मेरीटाइम इंफोर्समेंट कमांड सेंटर के कैप्टन पिचेट सोंगटान के मुताबिक, हुंग ने कहा है कि वो अपनी पत्नी के पास जाने की कोशिश कर रहा था, जो कि मुंबई में काम करती है लेकिन कोविड की वजह से अपनी पत्नी से दो सालों से दूर है. थाई अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए होआंग को फुकेत लाया गया है. पिचेट ने कहा- हमने वियतनाम और भारत के एंबेसी को कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन अभी तक कहीं से जवाब नहीं मिला है.


ये भी पढ़ें –


शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक


चंद सेकेंड में बर्फ में बदल गया पानी का बुलबला, आंखों को सुकून दे रहा वायरल वीडियो