उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गदियाना मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर leisurely टहलता एक मगरमच्छ अचानक एक घर में दाखिल हो गया और सीधा एक खड़ी कार में घुस गया. पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने उस विशाल मगरमच्छ को चारों पैर फैलाए कार में सुस्ताते देखा, तो पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. लेकिन मगरमच्छ को कार में देखे जाने के पीछे एक दिलचस्प वह है जो आपको वीडियो में देखने को मिलेगी. बहरहाल उस वक्त किसी को समझ नहीं आया कि आखिर ये ‘वाटर वाला वाइल्डलाइफ’ इतना ‘ड्राइविंग फ्रेंडली’ कैसे हो गया. दरिंदे को देखने के बाद आपके भी गुर्दे मुंह को आ जाएंगे.
शाहजहांपुर के मोहल्ले में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने कार में कर दिया बंद
बताया जा रहा है कि गदियाना मोहल्ला आमतौर पर शांत इलाका माना जाता है, लेकिन इस बार जो नजारा वहां देखने को मिला, उसने बॉलीवुड की एडवेंचर फिल्मों की याद दिला दी. मगरमच्छ न जाने कैसे सड़क पार करता हुआ मोहल्ले की ओर आया और खुले गेट से होते हुए घरों और गलियों में टहलने लगा जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे मगरमच्छ बड़े आराम के साथ मोहल्ले में नाइट वॉक कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मगरमच्छ को पकड़कर पौधे की झाड़ से उसका मुंह बांध दिया और उसे कार में डालकर वन विभाग को सूचित किया. बताया जा रहा है कि रात भर से मगरमच्छ को कार में ही रखा गया था, जिसके बाद सुबह उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने दिखाई बहादुरी
आपको बता दें कि मगरमच्छ के आ जाने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई थी लेकिन तभी मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जीवेंद्र बाजपेई, जीतिन यादव और संजीव. तीनों ने वो कर दिखाया जो आमतौर पर वन विभाग करता है. उन्होंने बिना वक्त गंवाए मगरमच्छ को पकड़ने की रणनीति बनाई. काफी मशक्कत, बहादुरी और सूझबूझ से उन्होंने मगरमच्छ को कार से बाहर निकाला और फिर उसे सुरक्षित तरीके से वन विभाग की टीम को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई अच्छा हुआ पकड़ लिया. एक और यूजर ने लिखा...बरसात में नदी नाले उफान पर आने से ये जीव इंसानी बस्तीयों में आ जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई को कार में डालकर सैर पर ले जा रहे हो क्या?
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो