Crocodile Attacked and Killed Leopard: सोशल मीडिया पर कई बार हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक मगरमच्छ चीता पर हमला कर उसकी जान ले लेता है. ये हमला इतना तेज होता है कि चीता को बिल्कुल समझ नहीं आता है और चीता अपनी जान गंवा देता है. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो अब खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.



वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता नदी किनारे पानी पीने आता है. वह पानी पी रहा होता है, तभी घात लगाकर बैठा मगरमच्छ उसपर हमला कर देता है. चीता संभलने की कोशिश करता है लेकिन मगरमच्छ उसे नदी में बहा ले जाता है और उसकी हत्या कर देता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @comitivaferramula नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वहीं, यूजर्स कमेंट कर हैरानी भी जता रहे हैं.








वायरल वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'किसी भी जानवर को कमजोर समझने की गलती मत करो.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता ऐसा भी हो सकता है', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बेचारे चीता के लिए दुखी हूं.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: घर में हुई भयंकर चोरी, शख्स ने लाइव आकर जो बताया हैरान कर देगा! देखें वीडियो