Trending Video: अगर आप मुश्किल भरे हालात में अपना जीवन जी रहे हैं तो निराश ना हो. आपकी जिंदगी से परे भी एक दुनिया है जहां रोज मौत का खेल होता है. जी हां, जंगल की जिंदगी में हर रोज एक-एक सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, इससे मतलब नहीं कि आप कितने ताकतवर हैं.

जंगल में हर जानवर का एक शिकारी हमेशा मौजूद होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया, जहां एक भारी भरकम हाथी पर मगरमच्छ ने खतरनाक तरीके से हमला कर दिया, जिसके बाद गजराज ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वो मगरमच्छ किसी हाथी पर हमला करने से पहले हजार बार सोचेगा.

मगरमच्छ ने हाथी पर किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी को जंगल में पानी पीते दिखाया गया है, हाथियों का एक झुंड नदी में पानी पीने आता है जहां पर पहले से ही खतरनाक मगरमच्छों का डेरा रहता है. मगरमच्छ घात लगाए हाथी पर हमला करने की फिराक में बैठा रहता है. जैसे ही मगरमच्छ को मौका मिलता है वो हाथी की सूंड पर झपट पड़ता है जिसके बाद हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो मगरमच्छ को ऐसा सबक सिखाता है कि उसके प्राण पखेरू होते होते रह जाते हैं और वो घबरा कर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है.

हाथी ने किया काउंटर अटैक

दरअसल, हाथी गुस्से में आकर मगरमच्छ की कमर पर एक जोरदार भारी भरकम पैर रख देता है, जिसके बाद मानो मगरमच्छ की तो चीखें निकल जाती है. जी हां, मगरमच्छ को हाथी के गुस्से का अंदाजा तब होता है जब मगरमच्छ खुद को लाचार पाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी ने मगरमच्छ को पूरी तरह से अपने पैरों तले रौंदा हुआ है, जिसके बाद जैसे तैसे करके मगरमच्छ वहां से अपनी जान बचाकर भाग जाता है.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को anytimemothernature नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 24 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हाथी को पता है कि अपने वजन का इस्तेमाल कैसे करना है. एक और यूजर ने लिखा...सही किया हाथी ने, अब किसी पर हमला नहीं करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज मगरमच्छ को उसका बाप मिल गया है.

यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के