Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे नजारे हर किसी के होश उड़ाते देर नहीं लगाता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने को बाद यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. दरअसल वीडियो में एक शख्स भारी-भरकम और विशालकाय सांड को एक ही बार में उठा कर पटकते देखा जा रहा है.
आमतौर पर हम अपने देश में सड़क पर आवारा फिरने वाले सांडों को अक्सर किसी ना किसी पर हमला करते देखते ही रहते हैं. ऐसे में कोई भी शख्स सांड से पंगा लेते नजर नहीं आता और ना ही कोई उन्हें परेशान करने की हिम्मत जुटा पाता है. वहीं विदेशों में बड़े-बड़े बाड़ों में जानवरों को पाला जाता है. जहां उन्हें कंट्रोल करने के लिए काऊ ब्वॉयज रखे जाते हैं. जिनका टैलेंट देख हर कोई दंग रह जाता है.
एक ही झटके में सांड पर किया काबू
वायरल हो रहे वीडियो में हमें ऐसे ही एक काऊ ब्वॉय को देखा जा रहा है. जो की देखते ही देखते एक सांड को अपने काबू में करते हुए उसके सिर को घुमाते हुए पूरा का पूरा जमीन पर पटकते दिख रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वीडियो में काऊ ब्वॉय तेजी से घोड़े पर आते हुए सांड के ऊपर छलांग लगाकर उसकी सींगों को पकड़कर उसे घुमाते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के माथे से पसीने छूट गए हैं.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4.4 मिलियन तकरीबन 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरानी भरे रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उसने पूरे हफ्ते में इससे ज्यादा रोमांचकारी कुछ नहीं देखा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उसने जींस पहन कर ऐसा कारनामा कर दिखाया.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल गैंडे को मसाज देकर शांत करते दिखा फोटोग्राफर, वायरल हो रहा है इस वक्त का वीडियो