Priyanka Chopra Doja Cat Mimicry: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने डार्लिंग हसबैंड निक जोनस के साथ ‘मेट गाला 2023’ में शिरकत की थी. इस दौरान ग्लोबल आइकन ने पति संग ब्लैक कलर में ट्विनिंग की थी. गाला इवेंट में इस जोड़ी ने अपने बेबाक अंदाज और चार्म से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. इन सबके बीच निक के एक टिकटॉक वीडियो ने सभी का दिल चुरा लिया. इस वीड़ियो में प्रियंका डोजा कैट की मिमिक्री करती नजर आई जो काफी मजेदार थी.

प्रियंका और निक की वीडियो वायरलप्रियंका-निक ने ना केवल गाला इवेंट में अपने रेड कार्पेट लुक से धूम मचाई बल्कि आफ्टर पार्टी में भी दोनों के आउटफिट ने सभी का ध्यान अट्रैक्ट किया. इस दौरान प्रियंका ने एक बोल्ड रेड आउटफिट कैरी किया था जबकि निक ने एक क्लासिक ब्लैक सूट पहना था. वे एक-दूसरे को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. वहीं कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका डोजा कैट की कॉपी करती नजर आ रही हैं.

दोजा कैट के इंटरव्यू का निक-प्रियंका वर्जनवीडियो में निक ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं और उनकी शर्ट का आगे का बटन खुला हुआ है. वह एक तरफ बड़ी कार में बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका दिख रही है. प्रियंका ब्लैक टाई के साथ रेड शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश लग रही हैं. इसी दौरान निक इंटरव्यूअर को कॉपी करते हुए प्रियंका से सवाल करते हैं जिस के जवाब में एक्ट्रेस डोजा कैट को कॉपी करते हुए बस 'म्याऊ' कहती हैं.

इस मजेदार वीडियो को उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं फैंस कपल की प्यारी केमिस्ट्री देखकर हैरान रह गए हैं.

 

डोजा कैट ने गाला में कैट चौपेट-थीम वाला लुक किया था कैरीबता दें कि रैपर-सिंगर डोजा कैट ने कार्ल लेगरफेल्ड को उनकी फेवरेट कैट चौपेट-थीम वाला लुक कैरी कर श्रद्धांजलि दी थी. वह कैट ईयर हुड के साथ एक सफेद गाउन में नजर आई थीं और यहां तक ​​कि उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स भी था. रेड कार्पेट पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने केवल 'म्याऊ' कहा. थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' थी और ड्रेस कोड "कार्ल के सम्मान में" थी.

 

प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग फिल्मेंप्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की इंटरनेशनल स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इस शो की कहानी ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के दो एलिट एजेंटों मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्शन से भरपूर सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन भी रिलीज के लिए तैयार है. इनके अलावा एक्ट्रेस जल्द फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:-'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात