देश में शादी के बाद क्या होना है क्या नहीं वो अलग चीज है, लेकिन शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट का कीड़ा सभी को काटता है. ऐसा ही कीड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जोड़े को अपने लपेटे में ले गया, जहां शूट के लिए पहुंचा ये कपल प्री वेडिंग शूट तो नहीं करा पाया लेकिन अपना पोपट जरूर करा बैठा. वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. बेचारा लड़का गोद में दुल्हन को उठाने ही वाला था लेकिन होनी को तो पोपट मंजूर था.
प्री-वेडिंग शूट करते हुए समुद्र किनारे किचड़ में गिरा जोड़ा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भावी शादीशुदा जोड़ा प्री वेडिंग शूट के लिए समुद्र किनारे पहुंचा था. यहां शूट करते हुए लड़का अपनी दुल्हन को बाहों में भरने के लिए उसके पीछे पीछे भागने लगा, लेकिन बेचारा अपना पोपट करवा बैठा. जहां एक ओर दुल्हन ठीक से गोद में आई नहीं तो वहीं दूसरी और समुद्र किनारे फैली गीली मिट्टी में बेचारे का पैर फिसल गया जिसके बाद वो अपने अरमानों और दुल्हन को गोद में लेकर जमीन पर गिर पड़ा.
लड़के का बिगड़ा बैलेंस और हो गया पोपट
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का, लड़की को पकड़ने के लिए उसके पीछे पीछे भाग रहा है, तभी वो लड़की को गोद में लेने की कोशिश करता है लेकिन गोद में लेते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो लड़की को लेकर सीधा मिट्टी में गिर पड़ता है जो कीचड़ की तरह गीली होती है जिसके बाद दोनों का पोपट हो जाता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @JeetN25 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भारत में इस प्रजाति के लोग कैमरे को लेकर पगला चुके हैं. एक औऱ यूजर ने लिखा...और कर लो प्री-वेडिंग. अब वेडिंग का भी नहीं रहा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हम तो गिरेंगे सनम तुम्हें भी ले गिरेंगे.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल