सोशल मीडिया पर इन दोनों एक कपल काफी वायरल हो रहे थे. दो दिन से इंटरनेट पर एक कपल का वीडियो काफी चर्चा में था. उस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर किस करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में बाइक की टंकी पर लड़की बैठी हुई थी और लड़का बाइक चला रहा था. लड़की अपने बॉयफ्रेंड को चलती बाइक पर गले लगाकर उसे बार-बार किस कर रही थी. ऐसे में बगल से गुजर रहे कुछ बाइक सवार लोगों ने इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया था.
दोनों को पकड़ कर थाने ले गई पुलिस
इस रिकॉर्ड वीडियो में दोनों खुलेआम सड़कों पर अश्लीलता फैलाते हुए नजर आ रहे थे. इसको लेकर जांच में जुटी कोटा पुलिस एक्शन मोड में आ गई. पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई, जहां कपल ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी है. कपल ने पुलिस से कहा कि ऐसी हरकत दोबारा नहीं होगी. बता दें कि पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर कपल को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पुलिस ने दोनों का वीडियो भी बनाया है, जिसमें वे कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आए हैं.
लड़के और लड़की ने मांगी माफी
वीडियो में लड़के ने कहा है कि "हम दोनों ने मोटरसाइकिल चलाते हुए जो अश्लील कृत्य किया है. इससे हमने हमारा जीवन भी खतरे में डाला है तथा लोगों का भी जीवन खतरे में डाला है. भविष्य में भी ऐसी गलती नहीं करेंगे. हम आम जनता से अपील करते हैं कि कोई भी ऐसा काम ना करें. ऐसी गलती न करें इसे कानूनी कार्रवाई होती है, वह हमारे साथ हो रही है इसलिए आम जन से अपील करते हैं कि कोई भी ऐसी गलत हरकत ना करें."
वही लड़की ने इस वीडियो में कहा कि "हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, ऐसा कभी नहीं करेंगे हम. हम प्रशासन से माफी मांगते हैं आमजन से माफी मांगते हैं. ऐसा कभी नहीं होगा." इसके बाद लड़का बोलता है "नहीं होगी साहब कभी नहीं होगी" फिर कैमरा नीचे रखें दस्तावेज की तरफ जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है.
एक्स पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को ManojSh28986262 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा व्यूज आए हैं और 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "नशेड़ी लग रहे हैं दोनों." वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि "कितनी बेशर्म लड़की है इसका मुंह देखो दुष्ट दिख ही रही है लड़का तो और ज्यादा नालायक है, जो इस तरह से रोड में गंध फैला रहा था इसके साथ." तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "अश्लीलता फैलाने वाले लैला मजनू को अब पता चला कि हम दोनों ने अश्लील कृत्य किया है."