Couple Fight Video: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटियों से पालतू कुत्तों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है, जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि कपल ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पहुंचे. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. 


दरअसल, सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी में कुत्ते को बिना मजल ले जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में कुत्तों को लेकर हाथापाई हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कपल पर आरोप है कि  पालतू कुत्ते को मजल पहनाकर लेकर जाने को बोलने पर कुत्ते के मालिक पति-पत्नी ने विजय कुमार तिवारी नामक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पीड़ित अपने लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा. पीड़ित पक्ष के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.






वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुत्तों से प्रेम करने से पहले इंसानों से प्रेम करना तो सीख लेते. एक और यूजर ने लिखा- दिक्कत ये है कि ये महिला है,अगर उनको अगर कोई कुछ कह और कर दे तो कानून बदल जाता है. वहीं, एक यूजर ने लिखा-ग़लत काम ऊपर से ऐसे कह रहा बुला बुला पुलिस जैसे डर ही नहीं है इसको.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: जरा सी चूक और टूट गया पैर, पापा की परी को लॉन्ग जंप करना पड़ा महंगा, देखें वीडियो