अगर आपको सुबह 10 बजे ऑफिस के लिए सुबह 8 बजे घर से निकलना पड़े लेकिन तब भी ऑफिस पहुंचते-पहुंचते अगर आप लेट हो जाएं. बावजूद इसके कि आपका घर ऑफिस से आधे घंटे की दूरी पर है. तो आप क्या करेंगे. अपने बॉस से वर्क फ्रॉम होम मांगेंगे. यही हाल है देश के दो बड़े मेट्रो शहरों में काम करने वाले हजारों कॉरपोरेट कर्मचारियों का.
इन शहरों में ट्रैफिक के चलते कोई भी कर्मचारी ऑफिस अपने समय से नहीं पहुंच पाता. जिस वजह से न सिर्फ शारीरिक थकान होती है. बल्कि की मानसिक थकन का भी सामना करना पड़ता है. इस पर कई लोग अपनी बात रख रहे हैं. हर कोई एक ही बात कह रहा है काम घर से भी हो सकता है, तो फिर उस ट्रैफिक उलझना क्यों. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है यह पोस्ट.
कर्मचारी ने कहा ट्रैफिक इतना है वर्क फ्रॉम होम दो
कर्मचारियों का कहना है कि जब काम ऑनलाइन हो सकता है और ऑफिस जाकर कोई खास फर्क नहीं पड़ता. तो उन्हें रोज घंटों ट्रैफिक झेलने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है. बेंगलुरू और मुंबई जैसे शहरों में रोजाना दफ्तर पहुंचना खुद एक टास्क बन चुका है. कई लोग ऑफिस पहुंचने से पहले ही आधे थक जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चा समझ होशियारी झाड़ रहा था! चिल्लर पार्टी ने बजा दी शख्स की बैंड- दौड़ा दौड़ाकर मारा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक यूज़र आकांक्षा ने लिखा कंपनियों को ऐसे शहरों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देनी चाहिए. अगर फिजिकल मौजूदगी जरूरी नहीं है. तो खराब सड़कों और लंबी दूरी के बीच वक्त, पैसे और एनर्जी बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है. उनका कहना है कि आधी ताकत तो ऑफिस पहुंचने में ही खत्म हो जाती है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है यह पोस्ट.
यह भी पढ़ें: बारिश से बही सड़क तो लोगों ने लेटकर अपनी पीठ पर बच्चों को कराया पार, वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ
और भी लोगों ने किया सपोर्ट
वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Nyctophilic___ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर और भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने करते हुए लिखा है,'ट्रैवल तो टेस्ट का हिस्सा है अगर आप डेस्क तक पहुंचने के स्ट्रगल से बच नहीं सकते, तो आप सीट के लायक नहीं हैं.' तो उसके जवाब में लिखा है कि ,'बात स्ट्रगल की नहीं है बल्कि ट्रैफिक में तीन-चार घंटे बर्बाद होते है उस बार में हैं.' एक और यूज़र ने लिखा है ,'हफ्ते में एक दिन ऑफिस कर देना चाहिए, बाकी दिन वर्क फ्रॉम होम.'
यह भी पढ़ें: ट्रक पर तिरपाल लगा रहा था शख्स, 11000 केवी की लाइन ने दिया ऐसा झटका कि हो गया राख; खौफनाक वीडियो वायरल