समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार (24 जुलाई, 2025) की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जितवारपुर के चांदनी चौक की है. मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी राम नंदन राय के पुत्र सुमित कुमार उर्फ महाकाल उर्फ गुड्डू (25 साल के आसपास) के रूप में की गई है.

Continues below advertisement

युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से सब्जी लेने के लिए चांदनी चौक गया हुआ था. इसी दौरान उसे बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या के पीछे पड़ोसी से विवाद की सामने आई बात

बताया जाता है कि सुमित उर्फ महाकाल जितवारपुर हसनपुर वार्ड नंबर 15 का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. हत्या का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है लेकिन पुलिस की मानें तो पड़ोसी से हुए पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

Continues below advertisement

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने क्या कहा?

सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने कहा कि सुमित कुमार उर्फ महाकाल अपने दोस्त ननकी के साथ सब्जी खरीदने गया था. शाम के 6:30 बजे के आसपास कुछ अपराधियों के गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी (सुमित) मौत हो गई. हत्या मामले में युवक फिलहाल जमानत पर आया हुआ था. इस पूरे मामले पर पुलिस की टीम काम कर रही है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 

बता दें कि यह कोई नई घटना नहीं है. अभी 22 जुलाई (2025) को ही मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को हुई युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.