Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते देखे जा रहे हैं. हाल ही में उन्हें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत भारत के कई राज्यों में पैदल यात्रा करते देखा गया. जिसके चलते उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही. अब उन्हें उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग करते देखा गया. इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग दो दिनों के निजी दौरे पर पहुंचे थे. इसी बीच गुलमर्ग में राहुल गांधी ने स्कीइंग करने के साथ ही गोंडोला केबल कार की सवारी के भी मजे लिए. जहां पर उन्होंने कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इसके साथ ही उन्हें स्कीइंग करते देखा गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

वायरल हो रही वीडियो को उनके समर्थक हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी को नीली टीशर्ट के ऊपर काले रंग की जैकेट और काली रंग की टोपी पहने देखा गया. बता दें की उनकी भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में बीते महीने जनवरी में हुआ था. जिससे पहले उन्होंने लाल चौक पर पहुंच कर तिरंगा भी फहराया था.

वहीं भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले उन्होंने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बीच काफी लुत्फ उठाया था. राहुल गांधी को इस दौरान किसी आम पर्यटक की ही तरह अपनी बहन के साथ स्नोबॉल फाइट करते देखा गया. जिसे उनके समर्थकों ने काफी सराहा था. सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक शिल्पी परिहार ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: तेज स्पीड कार का ऐसा एक्सीडेंट हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए...