कैमूर: जिले के मोहनिया में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Matric Exam) चल रही है. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए समय निर्धारित है. विलंब होने पर परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश बंद कर दिया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को शहर और एनएच दो (NH-2) पर भीषण जाम लग गया. परिजनों के साथ वाहन से आ रही छात्राएं जाम में फंस गई. काफी इंतजार करने के बाद भी जब जाम नहीं हटा तो छात्राएं सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दीं. लगभग दो किलोमीटर की दौड़ पूरी कर छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंची. इसका वीडिया वायरल हो रहा है. 


जाम से परीक्षार्थी परेशान


मोहनिया के एनएच दो और चांदनी चौक पर इन दिनों भीषण जाम लग रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शुक्रवार की सुबह से ही एनएच दो पर भीषण जाम की वजह से मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए दूरदराज से आ रही छात्राएं जाम में फंस गई. इस जाम को छुड़ाने के लिए प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं दिख रहा था. छात्राओं को जाम से परीक्षा छुटने की डर सताने लगी. इसके बाद जाम में फंसी छात्राएं पैदल ही दौड़ लगाना शुरू कर दी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचन के लिए लगभग दो किमी छात्राएं पैदल ही जाती दिखी.



लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप


परीक्षा केंद्र पर किसी तरह छात्राएं पहुंच गई लेकिन ऐसी स्थिति बनी रही तो कई छात्र और छाताओं की परीक्षा छूट सकती है. वहीं, जाम की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ एनएच दो  पटना मोड़ के पास पहुंचे. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद एक-एक गाड़ी को पास कराया गया. वहीं, जाम को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि गलत रूट से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा है और एनएचएआई की लापरवाही से जाम लग रहा है. ऐसे में बच्चों की मैट्रिक की परीक्षा देखते हुए प्रशासन को दुरुस्त रहना चाहिए लेकिन ये इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. बता दें  कि शहर में पिछले एक सप्ताह में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story