सोशल मीडिया पर इन दिनों कॉलेज के छात्रों का एक जबरदस्त डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘पुष्पा 2’ फिल्म के लेटेस्ट गाने 'अंगारे' पर छात्र-छात्राएं कैंपस में रंग जमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो-दो लोगों के ग्रुप में कॉलेज स्टूडेंट्स पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ गाने की धुन पर झूम रहे हैं. उनके डांस मूव्स, कॉन्फिडेंस और जोश देखकर लोग कह रहे हैं “ये तो कॉलेज के अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हैं.” वीडियो देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे और इन छात्रों के ठुमको पर फिदा हो जाएंगे.

कॉलेज स्टूडेंट्स ने डांस से बांधा समां

सबसे ज्यादा नजरें खींच रही है लाल रंग की साड़ी में एक छात्रा, जिसने आते ही समा बांध दिया. हवा में लहराती उसकी साड़ी, खुले बाल और एक्सप्रेशन ऐसे कि मानो खुद ‘श्रीवल्ली’ मैदान में उतर आई हो. लड़की एक-एक स्टेप ऐसे रख रही है जैसे रिहर्सल नहीं बल्कि जन्म से ही ‘पुष्पा’ की फैन हो. उसके साथ थिरकता लड़का भी कम नहीं. उसने गले में गमछा डाला हुआ है, पैर पटकता है, जमीन से उछलता है और हर स्टेप पर ऐसा एक्शन करता है कि कैमरा भी बार-बार उसी पर फोकस करने लगता है. दोनों की केमिस्ट्री ऐसी कि पूरा कॉलेज स्टाफ भी अपनी कुर्सी छोड़ने पर मजबूर हो गया.

लाखों बार देखा गया वीडियो

वीडियो में लड़की लड़के का भरपूर साथ देती दिखाई दे रही है. कभी उसके कंधे पर झूमकर ठुमके लगा रही है. कॉलेज का ये डांस लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. लाखों बार देखने के बाद भी लोगों का इस वीडियो से मन नहीं भर रहा है जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स हुए गदगद

आपको बता दें कि वीडियो को lekhna_l नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या शानदार डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के डांस करके अश्लीलता फैलाने वालों को अच्छा मैसेज दिया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बहुत खूब, क्या डांस किया है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो