Trending Video: कहते हैं ज्ञान ना होना इतना खतरनाक नहीं होता जितना खतरनाक आधा अधूरा ज्ञान होता है. ठीक इसी तरह से जिस शख्स को कार चलानी नहीं आती वो इतना खतरनाक नहीं है जितना खतरनाक वो शख्स है जो कार चलाना सीख रहा है. इसी का नमूना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला. जिसमें एक शख्स जो कार सीख रहा है, वो अचानक 4 से 5 लोगों को उड़ा देता है. ये लोग सड़क किनारे बैठे अपनी महफिल जमाए बैठे थे. घटना हरियाणा की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

कार सवार ने हरियाणवी ताऊ को कुचला

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क किनारे बैठे अपने में मस्त हैं और गप्पे लड़ा रहे हैं. लेकिन शायद उन्हें पता नहीं है कि एक अनाड़ी ड्राइवर उन्हें उड़ाने और महफिल पर पानी फेरने बड़ी तेजी से उनकी ओर बढ़ रहा है. जिसके बाद वही होता है जो एक अनाड़ी ड्राइवर करता है. एक सफेद रंग की कार वहां आती है और पंचायत लगाए बैठे इन लोगों को जोरदार टक्कर मार देती है, जिसके बाद कुर्सियों समेत ये लोग हवा में उड़ जाते हैं. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बीच सड़क बैठ पंचायत कर रहे थे लोग!

वीडियो में सफेद रंग की कार चार लोगों को बुरी तरह से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद कुर्सियां और लोग तहस नहस हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों को गंभीर चोट आई है जिसके बाद इनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है.

यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को लग रहा होगी की वह GTA खेल रहा है. एक और यूजर ने लिखा...बीच रास्ते में चेयर लगाकर ताश कौन खेलता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों से पहले बीच सड़क बैठकर ताश खेलने की वजह पूछिए.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल